खबरवाणी
बड़े हनुमान मंदिर से दिन दहाड़े हनुमानजी के माथे से सोने का तिलक चोरी
मुलताई।पवित्र नगरी में स्थित बड़े हनुमानजी के मंदिर से अज्ञात चोरो ने मंगलवार को दिन दहाड़े हनुमानजी की प्रतिमा के माथे पर लगा सोने का तिलक चोरी कर लिया। चोरी की लिखित रिपोर्ट मंदिर के पुजारी द्वारा थाने मे दी है।बड़े हनुमान मंदिर मुलताई के पूजारी दुर्गादास वैष्णव ने बताया उनके द्वारा मंगलवार सुबह जब मंदिर खोला तो हनुमानजी की प्रतिमा के मस्तक पर सोने का तिलक लगा हुआ था। हनुमानजी की पूजा करने उपरांत वे परिसर में स्थित दुर्गा माता के मंदिर में पूजा करने इस दौरान हुनुमान ‘मंदिर में भक्त पूजा पाठ कर रहे थे। दुर्गाजी की पूजा कर थोड़ी देर में वापस हनुमान मंदिर में आए तो देखा कि हनुमान मंदिर में स्थित हनुमान जी के माथे पर लगा सोने का तिलक नहीं था,जो तिलक करीबन एक तोला सोने का था। जो कई वर्ष से हनुमानजी के माथे पर लगा हुआ था। उक्त तिलक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया।





