गैस सिलेंडर पर बैलेंस बनाकर लड़की कर रही थी शानदार डांस! अचानक फिर जो हुआ…देखे मजेदार वीडियो

By
On:
Follow Us

गैस सिलेंडर पर बैलेंस बनाकर लड़की कर रही थी शानदार डांस! अचानक फिर जो हुआ…देखे मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया पर आजकल वायरल वीडियो का काफी चलन है. कई बार कुछ लोग फेमस होने के लिए कुछ अजीबोगरीब हरकतें भी कर लेते हैं. लेकिन कई बार कुछ करने जाते हैं और कुछ और ही हो जाता है. ऐसे में ये समझ नहीं आता कि ये सब वीडियो को फनी बनाने के लिए किया गया था या वाकई में कोई अनचाही घटना हुई जिसके चलते इसे मजेदार वीडियो बनाकर शेयर कर दिया गया है.

ये भी पढ़े- दूल्हे की अनोखी बारात! गाड़ी समेत दूल्हे को उछाल-उछालकर किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- ‘बस यही देखना…’

गैस सिलेंडर पर खड़े होकर कर रही थी लड़की डांस

इसी तरह का ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में शानदार डांस करने की कोशिश कर रही है. लेकिन ये डांस वो जमीन पर नहीं, बल्कि गैस सिलेंडर पर बैलेंस बनाकर कर रही है. शुरुआत में तो लगता है कि वो अपने इस प्रयास में कामयाब भी हो गई है. लेकिन अचानक उसका पैर लड़खड़ाता है और शानदार डांस वीडियो एक मजेदार वीडियो में बदल जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sehnaj_badgujar अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “डिंग डिंग डांस टिल द लास्ट वॉच” (अंत तक देखो नाचना). अब तक इसे 33 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 48 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

देखे वीडियो-

वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. किसी ने इसे सरकार की गैस सब्सिडी से जोड़ते हुए कमेंट किया है, तो किसी ने इसे केंद्र सरकार के लिए बड़ा झटका बताया है. कई यूजर्स ने लड़की की रील बनाने की कोशिश पर फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर का कहना है कि आज लड़की ने साबित कर दिया कि रील्स बनाना बच्चों का खेल नहीं है. एक ने तो ये भी कह दिया कि “इसीलिए गैस महंगी हो रही है”.

ये भी पढ़े- दुनिया का एकमात्र ऐसा विचित्र पक्षी! जो कभी नहीं रखता ज़मीन पर कदम, ख़ासियत जानकर रह जाओगे हैरान

हालांकि, कुछ यूजर्स को लड़की के गिरने से उसकी चोट लगने की फिक्र भी हुई है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि उसे पहले ही लग रहा था कि लड़की जरूर गिरेगी.

चाहे ये वीडियो रील्स बनाने की कोशिश थी या फिर अनजाने में हुआ हादसा, ये वीडियो लोगों का मनोरंजन जरूर कर रहा है. लेकिन इतना जरूर है कि गैस सिलेंडर जैसी चीजों पर इस तरह का खतरनाक स्टंट करने से बचना चाहिए.