रील बनाने का लड़की पर चढ़ा ऐसा बुखार कि Accident हो गया फिर भी नहीं छोड़ा डांस करना, देखे वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगो के सर पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है। जिसके चलते लोग कही भी कभी भी रील्स बनाना शूर करे कर देते है। ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हुए नजर आते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देख आप भी हैरान रह जायेगे।
ये भी पढ़े- Optical illusion: चार शराब की बोतलें लेकिन सिर्फ तीन हाथ! क्या आप ढूंढ पाएंगे चौथा हाथ?
रील्स बनाने के लिए जान जोखिम में डालते है यूज़र्स
रील्स बनाने के लिए लोग किस हद तक जाते है यह इस वीडियो को देखकर पता चलता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की बीच सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रही है और वहां से गाड़ियां गुजर रही है। ऐसे रीलबाज अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने से पहले एक बार भी नहीं सोचते।
एक्सीडेंट होने के बावजूद रील बनाते हुए नजर आई लड़की
सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे बिना खौफ के एक लड़की बीच सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रही है। वहीं, पीछे से दो लोग अपनी बाइक लिए चले आ रहे थे। बाइक वाला शख्स बाइक से अपना नियंत्रण खो देता है और वह बाइक लिए गिर पड़ता है। इधर एक बाइक वाला दूसरे बाइक पर गिरता है। इसके बावजूद उस लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ता और वह रील बनाने में धूत हो जाती है।
ये भी पढ़े- Business idea: आज ही शुरू करे मोती की खेती! सरकार दे रही है 50% की सब्सिडी, जाने प्रक्रिया
देखे वीडियो-
Tf Man?😭💀
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 15, 2024
pic.twitter.com/Occztvy5hv
3 thoughts on “रील बनाने का लड़की पर चढ़ा ऐसा बुखार कि Accident हो गया फिर भी नहीं छोड़ा डांस करना, देखे वायरल वीडियो”
Comments are closed.