Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दोपहर 3 बजे से शुरू होता है 52 पत्तों का खेल, शाम सात बजे तक लगते हैं दांव… मधु, तुलसी, सरवन की फड़ पर लग रहे लाखों के दांव

By
On:

दोपहर 3 बजे से शुरू होता है 52 पत्तों का खेल, शाम सात बजे तक लगते हैं दांव…
मधु, तुलसी, सरवन की फड़ पर लग रहे लाखों के दांव
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
जुआं, सट्टा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ सांध्य दैनिक खबरवाणी का अभियान लगातार जारी है और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। सट्टे के खिलाफ छापी गई घोड़ाडोंगरी के बाद सारनी की खबर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर यहां सट्टे के अवैध कारोबार को बंद करवा दिया है, लेकिन अब ताजा मामला जुआं फड़ का सामने आया है।
जानकारी के अुनसार शाहपुर ब्लॉक के ग्राम दुलारा में जुएं के फड़ पर लाखों के दांव लगने की जानकारी और वीडियो सामने आया है। पुख्ता सूत्र बताते हैं कि यहां मधु, तुलसी और सरवर द्वारा जुए की फड़ बिछाई जा रहीे है जिस पर लाखों के दांव लग रहे हैं। बाहर से भी खिलाड़ी यहां किस्मत आजमने आ रहे हैं और बड़े दाव लगा रहे हैं।
मुखबिर, चौकीदार कर रैकी, इसलिए नहीं पकड़ पा रही पुलिस
सूत्रों के मुताबिक यहां पर लगभग 5 से 6 माह से लगातार जुआ खिलवाया जा रहा है जिसकी पुलिस को फिलहाल कानोकान खबर नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि जुआ खिलवाने वाले लोगों ने जुआ फड़ की चौकीदार के लिए भी आदमी लगा रखे हैं जिसके कारण ये पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिस समय जुआ चालू होता है तो आस-पास के क्षेत्र की मुखबिर और लगाए गए चौकीदार रैकी करते रहते हैं जिससे आने-जाने वालों की खबर जुआ खिलाने वालों को मिलती है, यदि पुलिस के आने-जाने का कोई संकेत भी मिलता है तो खिलाड़ी और खिलाने वाले सब इधर-उधर हो जाते हैं जिससे यह पता नहीं चल पाता कि यहां जुएं का संचालन किया जा रहा है। हालांकि क्षेत्र में सट्टे और जुएं पर लगातार कार्रवाई है लेकिन दुलारा के ये मामला अभी दबा हुआ है।

पाथाखेड़ा में पकड़ाई पूरन की फड़, पहले घोड़ाडोंगरी में पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
जुआ फड़ पर खिलाने वाले 70 हजार तक रोज काट रहे ‘नाल’
जानकारी के मुताबिक यह जुआ ग्राम दुलारा में चलती है, यहां दोपहर 3 बजे से जुआं चालू होता है जो शाम 7 बजे तक शवाब पर रहता है। यहां जुआं खिलाने वाले मधु यादव जाजलपुर निवासी एवं सरवन वाटेक बकुड़ एवं तुलसी यह तीनों मिलकर दुलारा में रोजाना लाखों का जुआ होता है। गौरतलब है कि मधु यादव जो जगदलपुर का रहने वाला है यह इससे पहले सट्टे का खवाड़ भी है और सट्टे का पूरा कारोबार इस एरिया में यही संभालता है। मधु यादव रोजाना इसके पास सट्टे का काम भी लाखों का आता है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है इनका यह जुआ चार-पांच महीने से चल रहा है लेकिन उनकी जानकारी पुलिस को तक नहीं है इनके मुखबिर चौकीदार लगे रहते हैं रोजाना इनकी नाल 60 से 70000 तक निकलती है। बताया जाता है कि पुलिस लगातार इस सर्चिंग कर रही है, लेकिन खुद जुआं खिलाने वालों द्वारा मुखबिर और चौकीदार बैठा रखे हैं, यही कारण है कि पुलिस के आने या पुलिस जैसी किसी गाड़ी के आस-पास से गुजरने पर भी जुआरी अलर्ट होकर इधर-उधर भाग जाते हैं जिससे यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं।

आईपीएल के समय रहता है सट्टे का जोर
आईपीएल 2026 का आयोजन 14 मार्च से आरंभ होगा, पिछले कई वर्षों से आईपीएल सीजन के दौरान बैतूल में सट्टा चरम पर होता है साथ ही अपराधों में भी बड़ी संख्या में इजाफा दिखाई दिया है। ज्ञात हो कि आईपीएल में अधिकतर दांव युवा वर्ग द्वारा लगाया जाता है। मोबाइल क्रांति के इस युग में सबसे ज्यादा फायदा सटोरियों को हुआ है। क्योंकि पहले संपर्क के लिए बीच में खवाड़ हुआ करते थे पर अब सट़्टा लगाने वाले सीधे सटोरियों से संपर्क कर ऑनलाइन पैसा दांव पर लगा देते हैं। बैतूल में आईपीएल के दौरान सटोरी पुलिस के हत्थे भी चढ़े हैं। लगभग चार माह पहले बैतूल में कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने खेड़ी सावलीगढ़ के राठौर मोहल्ले से मास्टरमाइंड कपिल राठौर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से महंगे मोबाइल, नकदी और 13 क्रेडिट कार्ड जब्त किए गए, साथ ही 12.83 लाख रुपए के डिजिटल लेन-देन के सबूत भी मिले थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ग्रैंड एक्सचेंज नाम की आईडी से चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच पर सट्टा चला रहा था। उसके मोबाइल से सिंडिकेट नाम का एक वॉट्सऐप ग्रुप भी मिला था। इस ग्रुप में सट्टेबाजी में शामिल 8 अन्य साथियों के नाम सामने आए। सटोरियों द्वारा आईपीएल सीजन शुरू होने के दो से तीन माह पूर्व ही तैयार शुरू कर दी जाती है और जिस तरह व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपना डीलर नेटवर्क बनाते हैं उसी तरह सटोरिए भी आईपीएल सीजन शुरू होने के पहले ही पूरी बिसात बिछा लेते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

25 thoughts on “दोपहर 3 बजे से शुरू होता है 52 पत्तों का खेल, शाम सात बजे तक लगते हैं दांव… मधु, तुलसी, सरवन की फड़ पर लग रहे लाखों के दांव”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News