Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

श्री महावीर हनुमान गौशाला में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व

By
On:

खबरवाणी

श्री महावीर हनुमान गौशाला में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व

आमला:- श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला में गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला परिसर में भक्तों और सदस्यों द्वारा गोबर से प्रतीक स्वरूप बने गोवर्धन पर्वत तथा गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश प्रसाद एडीईएन रेलवे आमला एवं राजेश सातनकर थाना प्रभारी आमला, एस बी समेले तहसीलदार आमला उपस्थित रहे। उन्होंने गोवर्धन भगवान की पूजा-अर्चना की तथा गौ माता को हरा चारा एवं गुड़-आटा खिलाकर सेवा का कार्य किया। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए एडीईएन रमेश प्रसाद ने कहा कि इस त्यौहार का भारतीय लोकजीवन में बहुत महत्व है। इस पर्व में प्रकृति के साथ मानव का सीधा सम्बन्ध दिखाई देता है। महावीर हनुमान गौशाला का कार्य प्रशंसनीय है।इस अवसर पर टी आई राजेश सातनकर ने कहा कि इस पर्व की अपनी मान्यता और लोककथा है। गोवर्धन पूजा में गोधन अर्थात गायों की पूजा की जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि गाय उसी प्रकार पवित्र होती है जैसे नदियों में गंगा,गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है। इस गौशाला में निराश्रित गोवंश की सेवा का भाव प्रशंसनीय है। उल्लेखनीय है कि श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला में लगभग 100 गोवंश है।यहां पर निराश्रित घायल चोटिल और बीमार गौवंश को रखा जाता है और उनकी देखभाल की जाती है।बिना किसी शासकीय सहयोग के यह गौशाला कार्य कर रही है।केवल जन सहयोग से गौ शाला का संचालन होता है।
गौशाला समिति के सभी सदस्यों ने भक्ति भाव से भाग लिया और कार्यक्रम के समापन पर प्रसादी वितरण किया गया। वातावरण में भक्ति और उत्साह का माहौल छाया कार्यक्रम में गौशाला परिवार के अनिल सोनी,राजेंद्र उपाध्याय ,मनोज विश्वकर्मा,यशवंत चढ़ोकार,सुरेन्द्र कापसे,गुड्डू वर्मा सहित समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News