रामपुर : यूपी के रामपुर स्थित अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में एक पिता ने अमानवीय हरकत करते हुए अपने आठ माह के मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घुमा दिया। पत्नी से विवाद के बाद वह बच्चे को हवा में लहराते हुए पूरे गांव में घूमता रहा। इस दिल दहलाने वाले दृश्य का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए।
दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति
जानकारी के अनुसार, थाना अजीमनगर के गांव करनपुर निवासी संजू का अपनी पत्नी सुमन से विवाद चल रहा था। सुमन के भाई शिव चरन ने बताया कि लगभग दो साल पहले उसकी बहन सुमन का विवाह संजू से हुआ था। विवाह के बाद से ही वह दहेज के लिए सुमन को प्रताड़ित करता था। कुछ दिन पहले मारपीट कर ससुराल से निकाले जाने के बाद पंचायत के माध्यम से सुमन फिर से अपने ससुराल लौटी थी।
रोता रहा बच्चा, तमाशबीन बने रहे गांव वाले
शिव चरन के अनुसार, 19 जुलाई को संजू ने फिर से पत्नी को पीटा। जब सुमन ने अपने मायके वालों को फोन कर सूचना दी, तो संजू आगबबूला हो गया और सुमन को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटका कर हवा में लहराते हुए पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान बच्चा लगातार रोता रहा और ग्रामीण तमाशबीन बने रहे, किसी की भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं हुई।
किसी तरह छीना संजू से बच्चा
करीब आधे घंटे तक यह अमानवीय नजारा गांव में चलता रहा। बाद में संजू के परिजनों ने किसी तरह बच्चे को उससे छीना। इसी दौरान महिला का भाई भी गांव पहुंचा और वह अपनी बहन व मासूम को लेकर मिलकखानम थाना क्षेत्र के गांव शादीनगर हजीरा चला गया।
संजू ने ससुराल वालों पर लगाया पीटने का आरोप
सूचना पर आरोपी संजू भी वहां पहुंचा और हंगामा करने लगा। मिलकखानम थानाध्यक्ष निशा खटाना के अनुसार, संजू थाने पहुंचा और ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया, लेकिन जब जांच की गई तो पूरे मामले का सच सामने आ गया। पुलिस ने 22 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में एसडीएम कोर्ट भेजा, जहां से उसे जमानत दे दी गई।
पुलिस की कार्रवाई से गांव वाले नाखूश
ग्रामीणों का कहना है कि सवाल यह है कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ग्रामीणों और महिला पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।