Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

टीम इंडिया स्टार्स की एंट्री से रोमांच बढ़ा, घरेलू क्रिकेट में दिखेंगे गिल-तिलक जैसे दिग्गज

By
On:

नई दिल्ली: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। पहला मुकाबला नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। यह घरेलू टूर्नामेंट क्वार्टर-फाइनल चरण से शुरू होगा। दूसरा क्वार्टर-फाइनल सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट टीमें जिनमें साउथ जोन और वेस्ट जोन शामिल हैं, पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।

दलीप ट्रॉफी की छह टीमें

सेंट्रल जोन: ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।

ईस्ट जोन: इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

नॉर्थ ईस्ट जोन: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), अंकुर मलिक, जेहू एंडरसन, आर्यन बोरा, तेची डोरिया, आशीष थापा, सेडेझाली रूपेरो, कर्णजीत युमनाम, हेम छेत्री, पल्ज़ोर तमांग, अर्पित सुभाष भटेवरा (विकेटकीपर), आकाश चौधरी, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, फ़िरोइजाम जोतिन, अजय लामाबाम सिंह।

नॉर्थ जोन: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उप-कप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)।

साउथ जोन: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

दलीप ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News