खबरवाणी
आबकारी टीम ने अहाता एवं संचालक के घर से जप्त की 50 पेटी अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज
मुलताई। मुलताई मासोद रोड पर स्थित ग्राम रायआमला के पास संचालित अवैध अहाते पर बीते कई दिनों से अवैध शराब बेचने का गोरख धंधा जारी था। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम में अहाते पर दबिश देकर बडी मात्रा में देशी शराब जप्त की । वही अहाता संचालक के मुलताई निवास पर से दबिश के दौरान अवैध शराब जप्त की गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी लीला सिहं मुकाती ने बताया ग्राम रायआमला में स्थित एक अहाते पर अवैध रूप से शराब रखकर बेची जा रही है सूचना मिलने पर आबकारी उपनिरीक्षक राजेश बटटी , आबकारी वृत प्रभारी जुथिका वर्मा सहित समस्त स्टाफ द्वारा सोमवार की शाम अहाते पर दबिश दी गई तो 43 पेटी देशी शराब मिलने पर आरोपी राघवदास उर्फ बबलू पिता चन्द्रकुमार यादव उम्र 29 साल को गिरफतार किया गया । जिसके बाद आबकारी टीम द्वारा आरोपी बबलू यादव के सुभाष वार्ड मुलताई स्थित घर पर दबिश दी गई तो घर से भी 7 पेटी देशी शराब जप्त की गई है। आबकारी टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से लगभग 450 लीटर शराब जप्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपए बताई जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क धारा 34(2) के तहत केस दर्ज किया है।





