Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘रुद्र’ और ‘भैरव’ की एंट्री से बढ़ी सेना की ताकत, चीन-पाकिस्तान में मचा हड़कंप

By
On:

Indian Army chief General Upendra Dwivedi: कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को पूरा देश शहीद वीर जवानों को याद कर रहा है। विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा ऐलान किया है। आर्मी चीफ ने 'रुद्र' नाम की नई सर्व-शस्त्र ब्रिगेड की घोषणा की है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कारगिल के द्रास में कहा कि आधुनिकीकरण और बदलाव की दिशा में सेना में 'रुद्र' और 'भैरव' नामक ब्रिगेड की भी स्थापना की जा रही हैं। ऑल आर्म ब्रिगेड और सबसे खतरनाक स्पेशल फोर्स की बटालियन तैयार की जा रही हैं।

दुश्मन का बनेगा काल

आर्मी चीफ ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इस फैसले से सीमा पर चीन और पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय सेना न केवल चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर रही है, बल्कि दुश्मनों की रणनीति के खिलाफ खुद को मजबूती से तैयार करने में जुटी हुई है।

सेना की नई ताकत रुद्र

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि वर्तमान में भारतीय सेना हर चुनौतियों को डटकर मुकाबला कर रही है। इसे आधुनिक और ​भविष्य के लिए ओर मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में 'रुद्र' नाम की एक नई ऑल आर्म ब्रिगेड बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इसकी मंजूरी मिल गई है। यह ब्रिगेड इन्फैंट्री, मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, टैंक, आर्टिलरी, स्पेशल फोर्स और ड्रोन जैसी यूनिटों से लैस होगी। इसको आवश्यकता पड़ने पर रसद और युद्ध के दौरान हर तरह की मदद मिलेगी। बॉर्डर पर भारतीय सेना दुश्मन को करारा जवाब दे रही है। यह ब्रिगेड में पाकिस्तान और चीन की साजिश को झटके में नाकाम करने की ताकत होगी।

क्या है 'भैरव' बटालियन

आर्मी चीफ ने बताया कि भैरव नाम की नई लाइट कमांडो बटालियन का गठन किया गया है। यह विशेष रूप से चुस्त और सबसे खकरनाक स्पेशल फोर्स की तरह काम करती है। अब हर इन्फेंट्री बटालियन में ड्रोन की एक अलग प्लाटून होगी। आर्टिलरी रेजिमेंट में ‘दिव्यास्त्र बैटरियों’ और लोइटर म्यूनिशन की तैनाती से उनकी मारक क्षमता में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना की एयर डिफेंस सिस्टम को अब स्वदेशी मिसाइल सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इससे हमारी रक्षा पहले से ज्यादा मजबूत हुई है।

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News