लीपापोती की नाली एक साल में। हुई खस्ताहाल
सरकार के पैसे को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार लोग
आठनेर – जनपद क्षेत्र मांडवी में पंचायत एजेंसी द्वारा निर्मित 15 वा वित मनरेगा योजना से बनी 270 मीटर नाली 1 साल में ही गलत खराब हो लगभग 5 लाख की लागत से बनी नाली की हालत ऐसी लग रही है जैसे सालों साल पहले बनी है । यह नाली का निर्माण किया गया तब भी इसकी गुणावता पर सवाल उठाए गए थे पर सचिव साहब ने ध्यान नहीं दिया एवं इसे गुणवत विहीन कार्य की जिम्मेदार किसे समझे बड़े अधिकारी के नजरिए से सबसे अच्छे नाली बनी परन्तु अधिकारी साहब इंजीनियर साहब क्या देखकर अपने नाली को गुणवत्तापूर्ण बता दिया है। सरकारें जनहित में कार्य करती है लोगो की सुविधा के लिए निर्माण कार्य करवाती है इसे में।अधिकारी ओर नेताओं के मिलीभगत से इसे गुणवत्विहीन कार्य किए जाते है । जिससे सरकार का नाम तो खराब होता है।जनता के हित के लिए आए पैसे को पलीता लगता है। जब ग्राम के।लोगो से पूछा। तो लोगो का कहना पड़ा कि नाली में कुछ डाला ही नहीं गया है पूरी लीपापोती की है । पर लोगों के डर भी इतना है कि कोई शिकायत करने के लिए सामने नहीं आना चाहता है क्योंकि अगर किसे ने शिकायत की तो उसको किसी भी प्रकार की योजना। का लाभ नहीं मिलेगा इसी धमकी दी जाती है अब ऐसे जिम्मेदार लोगों पर कौन कार्यवाही करेंगे । जिसके सरकार के पैसे का। भ्रष्टाचार हो रहा है हो था हैं ज़िम्मेदार लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए और इसकी बड़े स्तर तक जांच होनी चाहिए