Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शांति समिति की बैठक में लिए निर्णय का नही हुआ पालन ना अतिक्रमण हटाना हुई चालानी कार्रवाई,उल्‍टा बढ गया अतिक्रमण

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी बैतूल

शांति समिति की बैठक में लिए निर्णय का नही हुआ पालन ना अतिक्रमण हटाना हुई चालानी कार्रवाई,उल्‍टा बढ गया अतिक्रमण

मुलताई। नवदुर्गा उत्‍सव को लेकर नगर के थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन हर बार की तरह इस बार भी होता दिखाई नही दे रहा है।

शांति समिति की बैठक में देवी विसर्जन के पूर्व नगर के शीतला माता मंदिर जाने वाले मार्ग, जैन कोल्‍ड्रींक रोड, गलियों एवं विसर्जन के दौरान निकलने वाली झाकिंयों के मार्ग जैन कोल्‍ड्रींक रोड से नागपुर नाका तक से अतिक्रमण हटाए जाने एवं गांधी चौक से लेकर नागपुर नाके तक खड़े किए गए वाहनो पर लगातार चालानी कार्रवाई करने का निर्णय एसडीएम राजीव कहार, तहसीलदार डॉ संजय बरैया, नगर पालिका अध्‍यक्ष वर्षा गढेकर, टीआई देवकरण डेहरिया की उपस्थिति में लिया गया था। लेकिन जैसा कि पिछली बार हुई शांति समिति की बैठक के निर्णयों का पालन नही हो पाया था, ठीक उसी प्रकार मंगलवार अष्‍टमी तक ना तो शीतला माता मंदिर गली ,जैन कोल्‍ड्रीकं रोड का अतिक्रमण हटा और ना ही गांधी चौक से नागपुर नाका तक खड़े रहने वाले चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई हुई।इस तरह अनुविभाग मुख्‍यालय पर शांति समिति के सदस्‍यों की उपस्थिति में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रशासन द्वारा नही किया जा रहा है। वहीं उल्‍टा तहसील कार्यालय परिसर से बस स्‍टेंड की ओर तहसील की बाउंड्री से लग कर जहां पर आज तक अतिक्रमण नही था वहां भी अब अतिक्रमण दिखाई दे रहा है। फल विक्रेता जहां मनमर्जी आए वहां फलो की दुकान लगाए बैठे है,लेकिन प्रशासन की इस ओर कोई ध्‍यान नही है।
इनका कहना…..
सीएमओं मेरे साथ जनसुनवाई में बैठे हुए है उन्‍हे अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित करता हॅू। वहीं वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी होगी। तहसील के सामनें जो अतिक्रमण किया है उसे भी दिखवाता हूँ तथा देवी विसर्जन मार्ग से भी अतिक्रमण हटेगा ।
राजीव कहार
एसडीएम मुलताई

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “शांति समिति की बैठक में लिए निर्णय का नही हुआ पालन ना अतिक्रमण हटाना हुई चालानी कार्रवाई,उल्‍टा बढ गया अतिक्रमण”

  1. “F168 แพลตฟอร์มเดิมพันออนไลน์ครบวงจร มั่นคง ปลอดภัย พร้อมเกมกีฬา คาสิโน และสล็อตคุณภาพสูงสำหรับผู้เล่นทุกคน”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News