Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महिला से खुलेआम रिश्वत मांगने वाला सिपाही सस्पेंड, चौकी प्रभारी भी हटा

By
On:

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर पुलिस के कारनामे भी कुछ कम नहीं हैं. पुलिस कभी पब्लिक को पीट रही रही है तो कभी दरोगा पीआरडी जवान को धुन दे रहा है. जिले की पुलिस का अब एक और नया मामला सामने आ गया है. सिपाही सरे राह पुलिस चौकी के सामने ही पूरे ठसक के साथ एक महिला से रिश्वत मांग रहा है. रिश्वत मांगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने रिश्वत मांगने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस के जवान का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत एनटीपीसी पुलिस चौकी का है, जिसमें पुलिस चौकी के सामने ही एक सिपाही एक महिला से रिश्वत की बात कर रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक, पीड़ित महिला घूस की रकम कम करने के लिए सिपाही से मिन्नत करती दिख रही है.

“साहब मैं गरीब महिला हूं…”
वायरल वीडियो में पीड़ित महिला सिपाही से कहती दिख रही है, “साहब मैं गरीब महिला हूं. दस हजार कहां से दूंगी?” वह कहती है, “छेगड़ी- बकरी बेच के पैसा लाई हूं. पांच हजार ले लीजिए. अभी इतना बड़ा आप्रेशन कराई हूं दया करिए.” जिस पर रिश्वत मांगने वाला सिपाही कहता है, “इतना बड़ी चोरी है. हमको दया करना होता तो यहीं से छोड़ देते. अभी हमको चोर बना देंगे.”

आरोपी सिपाही को किया सस्पेंड
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फरीद पुर गांव के निवासी शेषमणि वर्मा का गेहूं चोरी हो गया था. इस मामले में बगल के गांव शेख चिक निवासी विपिन पर पुलिस को चोरी का शक गया. विपिन हिस्ट्री सीटर भी है. पुलिस ने विपिन को जेल भेजने की धमकी दी और फिर समझौते के नाम पर लेन देन का खेल शुरू हुआ. पुलिस ने दस हजार रूपये की मांग की. लेकिन, विपिन के घर वाले अपने गरीबी का हवाला देकर पांच हजार देने को तैयार हो गए. इसके बाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उसका चालान कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने कहा कि मामले की गहन जांच हो रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News