खबरवाणी
WCL में CIL अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता 2025-26 सम्पन्न
पाथाखेड़ा WCL की टीम रही विजेता
खबरवाणी न्यूज़ | रफीक
सारनी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) मुख्यालय में दिनांक 15 से 17 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय CIL अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनियों एवं SCCL सहित कुल 10 टीमों ने भाग लिया। विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में 330 से अधिक कर्मियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में भजन, भारतीय लोकगीत, बंजो वादन, माउथ ऑर्गन, ग़ज़ल, लाइट सॉन्ग, हास्य प्रहसन, ऑर्केस्ट्रा, ख़याल, ध्रुपद, ठुमरी, रविन्द्र संगीत, नज़रूल गीत, सिंथेसाइज़र, गिटार, ट्रम्पेट, तबला वादन, बांसुरी वादन, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य एवं कव्वाली सहित कुल 28 विधाओं की स्पर्धाएँ आयोजित की गईं।
पाथाखेड़ा से प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पाथाखेड़ा क्षेत्र से कुल 9 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से 8 प्रतिभागियों—राकेश उपराले, जितेंद्र नामदेव, अंशु मालवीय, नरेंद्र धुर्वे, विजय जावलकर, विजय सोमवारिया, संतोष नागले, शिवराज उइके एवं संजय यादव—ने ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुति देकर पाथाखेड़ा की टीम को WCL के लिए प्रथम स्थान दिलाया।
वहीं, संजय यादव ने लोकगीत विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। पाथाखेड़ा टीम के इस शानदार प्रदर्शन से WCL का नाम रोशन हुआ।
समापन अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा WCL सिमडी के समक्ष विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना एवं परियोजना) श्री आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे, संचालन समिति के सदस्य श्री शिव कुमार यादव, श्री दीपू पिल्लई एवं श्री एस. आर. गबाले उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की सभी विधाओं का मूल्यांकन संबंधित क्षेत्रों के अनुभवी निर्णायकों के पैनल द्वारा किया गया, जिसके आधार पर कुल 155 विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में WCL की टीम विजेता तथा NCL की टीम उपविजेता रही।
अपने संबोधन में श्री जे. पी. द्विवेदी ने कला को भावों की सशक्त अभिव्यक्ति बताते हुए कलाकारों को निरंतर अभ्यास और प्रोत्साहन का संदेश दिया। वहीं डॉ. हेमंत शरद पांडे ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
समारोह में WCL संचालन समिति, कल्याण मंडल के सदस्य, मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





