Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चैंपियंस कप का धमाकेदार आगाज किसान 11 और महावीर वेदा ने जीते मैच आज आमने-सामने होंगी यादव वॉरियर्स, बैतूल एकेडमी और महाकाल बोरी की टीमें

By
On:

खबरवाणी

चैंपियंस कप का धमाकेदार आगाज
किसान 11 और महावीर वेदा ने जीते मैच
आज आमने-सामने होंगी यादव वॉरियर्स, बैतूल एकेडमी और महाकाल बोरी की टीमें

बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में चैंपियंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल पुंडे, जिला महामंत्री कृष्णा गायकी, भाजपा कोषाध्यक्ष दीपू सलूजा, विकास मिश्रा, विक्रम वैध, नितिन बारस्कर, मनोज ठाकुर, कुलदीप, जेके सुपर सीमेंट के डिस्ट्रीब्यूटर मनीष सरले, राणा विक्रांत सिंह, बालाजी एसोसिएट से आशुतोष खवसे और रोहित राजपूत शामिल रहे। टूर्नामेंट अध्यक्ष विकास प्रधान और उपाध्यक्ष रानू वर्मा ने बताया कि बुधवार 22 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें दर्शकों ने रोमांचक खेल का आनंद लिया।
पहला मैच किसान 11 और महाकाल घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महाकाल घोड़ाडोंगरी ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। किसान 11 ने अनूप की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 10 ओवर में 155 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अनूप ने 69 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में महाकाल घोड़ाडोंगरी की टीम 10 ओवर में 101 रन ही बना सकी। किसान 11 के गेंदबाज नितेश बारंगे ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में चार विकेट झटके और टीम को 54 रनों से जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच अनूप को घोषित किया गया।
दूसरा मैच महाकाल घोड़ाडोंगरी और महावीर वेदा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महावीर वेदा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 128 रन बनाए। जवाब में महाकाल घोड़ाडोंगरी की टीम 112 रन ही बना सकी और महावीर वेदा ने 16 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सदाकत अली रहे, जिन्होंने 19 गेंदों पर 41 रन बनाए और एक ओवर में छह रन देकर दो विकेट हासिल किए।
उद्घाटन अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य अंकित यदुवंशी, महेंद्र सिंह राजपूत, प्रवीण गंगारे, अर्पित भट्ट, राजेश यादव, विक्की पवार, आर्यन चिमटे, सचिन काका, नितेश और अक्षय उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में आज 23 अक्टूबर को तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें यादव वॉरियर्स, बैतूल एकेडमी और महाकाल बोरी की टीमें आमने-सामने होंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News