Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भौंरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पथ संचलन भव्य उत्साह के साथ निकाला गया

By
On:

खबरवाणी बैतूल

भौंरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पथ संचलन भव्य उत्साह के साथ निकाला गया
जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत, परिवारों ने भी निभाई सहभागिता

भौंरा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को भौंरा नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन हुआ। विजय मंगल भवन से प्रारंभ हुआ यह अनुशासित संचलन नगर के प्रमुख मार्गों रामलीला चौक, आजाद वार्ड, मेन रोड, माता मोहल्ला, काली बाढ़ मार्ग और बस स्टैंड सीमेंट रोड से होते हुए पुनः मंगल भवन पहुंचकर संपन्न हुआ।
नगर में संचलन के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और स्वयंसेवकों की अनुशासित पंक्तियों ने वातावरण को राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत कर दिया। जगह-जगह महिलाओं, सामाजिक संगठनों और नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया। पथ संचलन की विशेषता यह रही कि इसमें केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि परिवारों की सहभागिता भी देखने को मिली। कई नागरिकों ने अपने कारोबार और व्यक्तिगत कार्यों को विराम देकर इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लिया। नगर के इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी गौरव राठौर अपने भतीजे शिवांश के साथ-साथ अपने दोनों नन्हे बेटों डुग्गू 6 वर्षऔर लवी 2 वर्ष को भी गणवेशधारी स्वयंसेवकों के साथ संचलन में लेकर शामिल हुए। यह दृश्य नगरवासियों के लिए प्रेरणादायक रहा और दर्शाता है कि संघ की संस्कृति अब नई पीढ़ी तक गहराई से पहुँच रही है।वो
आयोजित सभा में विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके,जिला संघचालक बुधपाल काकोडिया, खंड संघचालक रामदास पवार,मुख्यवक्ता राजकुमार नागवंशी एवं मुख्य अतिथि अशोक सिरोठिया उपस्थित रहे ।
विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि संघ अनुशासन, संगठन और सेवा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और राष्ट्रभावना सुदृढ़ होती है। वहीं अशोक सिरोठिया ने कहा कि संघ का पथ संचलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह समाज में संस्कार, समर्पण और संगठन की जीवंत मिसाल है।
नगरवासियों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवकों का यह अनुशासन और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और सेवा की प्रेरणा देता रहेगा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News