Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रगड़गांव के कुए मिला युवक का शव मंगलवार से गायब था मृतक

By
On:

खबरवाणी

रगड़गांव के कुए मिला युवक का शव मंगलवार से गायब था मृतक

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम रगड़ गांव में मासोद निवासी एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस द्वार शव कुए से निकालकर पीएम के बाद परिजनों को सौपा है। पुलिस ने बताया मृतक के परिजनों ने सूचना दी कि मासोद निवासी राज राजपूत मंगलवार दोपहर से मासोद से गायब था, देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने संभावित स्थलों पर खोजबीन की। जानकारी मिली कि राज रगड़गांव के ओर किसी के साथ गया था। बुधवार को सुबह मेहगू कुमरे के कुए में शव दिखाई दिया,रगड़गांव के इमरान कुमरे ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे खेत में कुए के पास मोबाइल मिला मैं लेकर चला गया। रात में मासोद से किसी को ढूंढने आए पता लगा तो मैंने मोबाइल चालू कर कॉल उठाया तो बताया कि यहां मोबाइल मुझे मेरे कुऐ के पास मिला। परिजनों ने कुए मे देखा तो राज का शव दिखाई दिया। बुधवार को सुबह एफएसएल की टीम के साथ एसडीओपी एसके सिंह,टीआई नरेंद्र सिंह परिहार सहित पुलिस बल द्वारा शव को कुए से निकाला गया। जिसकी शिनाख्त राज राजपूत के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए आठनेर अस्पताल भेजा गया। चौकी प्रभारी आर एस राजपूत ने बताया मृतक के शव पर कोई निशान नहीं होने से घटना संदिग्ध लग रही है,पीएम होने के बाद ही घटना का कारण पता चल पाएगा कि मौत किस प्रकार हुई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News