;- टॉकीज की पार्किंग की ओर इशारा करता है नगरपालिका के प्रस्तावित फल बाजार का बोर्ड
:- कंातिशिवा की पार्किंग में लगेगा फल बाजार?
:- सांध्य दैनिक खबरवाणी, सोशल डेस्क
अक्सर बैतूल की खबरों में पढऩे को मिलता रहा है कि बैतूल नगरपालिका अजब और गजब है! इसका एक और नमूना फल बाजार को लेकर दिखाई दे रहा है। दरअसल नगरपालिका ने गंज में फल बाजार लगाने के लिए जो बोर्ड लगाया है। उसे देखकर कोई भी आश्चर्य कर रहा है। यह फल बाजार कांतिशिवा चौक पर एक मिष्ठान भंडार की दुकान के कोने पर लगा है। इस बोर्ड के बाजू से कांतिशिवा टॉकीज के लिए जाने वाली सडक़ है, और सडक़ के बाजू में एक बहुमंजिला शॉपिंग काम्पलेक्स है।
अब जिस हिसाब से नगरपालिका का बोर्ड फल बाजार की दिशा दिखाता है वह सीधे कांतिशिवा टॉकी की पार्किंग की ओर जाती है और बाजार के हिसाब से मैदान भी यहीं है। पार्किंग कैंपस के पीछे हाथी नाला बहता है, नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक कांतिशिवा टॉकीज की पाॄकग के बाद नाले के कुछ हिस्सेका भराव करके यहां समतलीकरण किया गया था, लेकिन तब यहां फल बाजार प्रस्तावित नहीं था, और यहां इतनी जगह भी नहीं है कि फल बाजार लगाया जा सके, क्योंकि गंज क्षेत्र में ही फलों की दो दर्जन दुकानें लगती हैं, जिसके लिए नपा द्वारा गंज में प्रस्तावित बाजार के लिए जगह कम है। अब या तो नगरपालिका का यह बोर्ड लोगों को गुमराह कर रहा है या फिर नगरपालिका ने फल बाजार लगाने के नाम पर केवल नगर के लोगों का मन रखने के लिए बोर्ड लगा दिया है।
:- फिलहाल फल बाजार तो क्या सब्जी बाजार भी अव्यवस्थित तरीके से सडक़ों पर लगाया जा रहा
बैतूल शहर में साप्ताहिक बाजार के लिए भी नगरपालिका के पास फिलहाल कोई प्लान नहीं है। नगरपालिका ने कुछ समय पहले शहर की जनता से ही पूछा था कि सब्जी बाजार के लिए जगह का सुझाव दें उस हिसाब से नगरपालिका साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए प्लान बनाएगी, लेकिन नगरपालिका की यह कोशिश भी बेकार ही गई। इधर फल बाजार लगाने की कवायद लंबे समय से चल रही है। बडोरा कृषि उपज मंडल में जरूर फल और सब्जी मंडी एक साथ लगाने का प्लान किया गया था, लेकिन यहां पर सब्जी मंडी तो चल रही है लेकिन फल मंडी के मामले में यहां पर रखरखाव की व्यापक व्यवस्था नहीं होने से फल वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि अन्य बड़े शहरों में जहां फल और सब्जी मंडी एक साथ होती है वहां पर कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था रहती है, जिससे की फल और सब्जियां सुरक्षित रह सकें, लेकिन बडोरा कृषि उपज मंडी में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था बनी बन पाई है।
.1- टुकड़ों में लग रहा फल बाजार
बैतूल शहर में फिलहाल फल बाजार की व्यवस्था नहीं होने से फलों की दुकानें अव्यवस्थित तरीके से लग रही हैं, चौक चौराहों पर ठेेले पर फलों को रखकर फल विक्रेता दुकान लगा रहे हैं। गंज में जरूर रामलीला मैदान के बगल से कुछ दुकानें एक साथ लगती हैं, जबकि गंज बस स्टेंड पर एक दो, एक दो कांतिशिवा चौक पर और दो चार दुकानें गंज मुख्य चौराहे पर दिखाई देते हैं यानी कुल मिलाकर फल बाजार प्लान फिलहाल ठंडे बस्ते में ही है। जबकि बैतूल शहर को फल बाजार की बेहद जरूरत है।
.2- अभी प्लान स्थगित है
फिलहाल फल मंडी का प्लान स्थगित किया गया है। जल्द ही इस पर नया प्लान बनाकर फल बाजार लगाने की प्लानिंग की जाएगी। शहर के वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। गंज में एक बार फिर से जगह का सर्वे करवाया जाएगा।
सतीश मटसेनिया, सीएमओ
    
			




