The Bads of Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल वेब सीरीज़ The Bads of Bollywood आज यानी 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ से पहले ही इस सीरीज़ की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। अब यह सितारे सोशल मीडिया पर आर्यन खान की पहली सीरीज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सुनीता गोवारिकर ने दी शुभकामनाएँ
फिल्म प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा – “प्रिय आर्यन, तुम्हें ढेर सारी बधाई। यह सीरीज़ बेहद मज़ेदार और एंटरटेनिंग है। तुमने The Bads of Bollywood के साथ शानदार काम किया है। इसी तरह सफलता पाते रहो।”
राहुल ढोलकिया को खूब भाया पहला एपिसोड
फिल्म डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने भी आर्यन खान की मेहनत को सराहा। उन्होंने लिखा – “आर्यन खान की सीरीज़ का पहला एपिसोड बेहद मजेदार और एंगेजिंग लगा। यह कहानी और निर्देशन लगभग छह साल की मेहनत का नतीजा है। दोस्तों, इसे ज़रूर देखें। आर्यन ने धमाल कर दिया है।”
अनन्या पांडे का खास मैसेज
फिल्म केसरी 2 फेम एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर खास मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा – “आर्यन, तुमने इस सीरीज़ में अपना सब कुछ झोंक दिया है। अब पूरी दुनिया इसे देखेगी और एंजॉय करेगी। गो आर्यन!”
फराह खान ने बताया मेहनती और टैलेंटेड डायरेक्टर
मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने सोशल मीडिया पर लिखा – “इस सीरीज़ को कोरियोग्राफ करना बेहद मजेदार रहा। आर्यन सबसे मेहनती, टैलेंटेड और दयालु डायरेक्टर हैं। बॉलीवुड में तुम्हें ढेर सारा प्यार और सफलता मिले।”
करण जौहर का इमोशनल नोट
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने भी आर्यन खान की तारीफ करते हुए लिखा – “चमकते रहो बेटे! आज तुम्हारा बड़ा दिन है। तुमने कैमरे के पीछे की चुनौती को चुना और दो साल की मेहनत से अपनी यूनिक स्टोरीटेलिंग बनाई। मैं तुम्हारे काम पर गर्व करता हूँ। The Bads of Bollywood तो हो गई… अब पिक्चर बाकी है!”