खबरवाणी
खराब सडको पर डामरीकरण की शुरुआत ताप्ती सरोवर से होगा
आठनेर। नगर परिषद द्वारा स्वीकृत हुए करीब 3 किलोमीटर खराब हुई सड़क पर डामरीकरण के लिए लाखों रुपए की राशि खर्च कर सड़कों का सुधार किया जा रहा है। ताप्ती सरोवर से सड़कों पर डामरीकरण करने की शुरुआत की जाएगी फेज 1 में डामरीकरण के लिए मुख्य सड़क मार्गों को भी शामिल किया गया है खराब सड़कों को सुधार करने के लिए निकाय द्वारा स्वीकृत कार्य का प्रारंभ किया जा चुका है। इंजिनियर राजेश भिकुंडे, ने बताया कि 35 लाख रुपए से अधिक राशि से डामरीकरण करने का कार्य शुरू किया है। ठेका स्वीकृति प्रशांत तिवारी को मिला है।





