खबरवाणी
प्रशासन की अनदेखी. शौचालय निर्माण कार्य में दिखा जा रहा बड़ा भ्रष्टाचार
आमला ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य स्थान पर ढांचा बनाकर
ग्राम पंचायत द्वारा आहरण की गई 50हजार रुपए की राशि निर्माण कार्य पर ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है भ्रष्टाचार का आरोप
आमला जनपद पंचायत आमला के अंतर्गत ग्राम पंचायत हसलपुर स्वस्छता मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी परिसर में पाँचवे वित्त आयोग योजनॉए के अन्तर्गत एक वर्ष पुर्व सामूदायिक शौचालय निर्माण कार्य में दिख रहा है भारी भष्ट्राचार ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण कार्य के स्थान पर शौचालय का ढांचा निर्माण कर ग्राम पंचायत द्वारा शासन के पांचवें के अंतर्गत स्वीकृत 50हजार रुपए की राशि का किया गया आहरण सामूदायिक शौचालय में पर्याप्त व्यवस्थाओं का दिख रहा अभाव ग्राम पंचायत द्वारा पानी की व्यवस्था हेतु नहीं है किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था जिसके चलते आंगनवाड़ी के बच्चो द्वारा नहीं किया जा रहा सामुदायिक शौचालय का उपयोग सुविधा ना होने ग्रामीणो की दिख रही नाराजगी ग्रामीणो द्वारा परिसर में बना शौचालय एक वर्ष से ढाँचा के रूप देखा जा रहा है जिसके बच्चो को शौच कि आस पास खुले परिसर में जाने को मजबूर है। जिसको लेकर ग्रामीणो द्वारा सामुदायिक शौचालय में सुविधा को लेकर कई बार ग्राम पंचायत एवं विभागीय अधिकारियो को सुविधा उपलब्ध कराने हेतू शिकायत की जा चुकी है। लेकिन विभागीय अधिकारियो द्वारा शिकायत को अनदेखा करते चले आ रहे है। जिसके चलते कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार में साट गांठ के चलते ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार में संरक्षण का विभागीय अधिकारियों पर लग रहा आरोप
शौचालय निर्माण कार्य में हुऐ भष्ट्राचार को लेकर भास्कर की चर्चा
आंगनवाड़ी परिसर में बने सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणो द्वारा नाम का प्रकाशन ना करने पर चर्चा में बताया कि ग्राम पंचायत हसलपुर में आआंगनवाड़ी परिसर में स्वस्छता मिशन के अंतर्गत आंगनवाड़ी में बच्चे के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 01 वर्ष पुर्व म.प्र शासन की योजना पाँचवा वित्त आयोग लगभग 50 हजार रूपये की राशि से शौचालय निर्माण कार्य गया था लेकिन ग्राम पंचायत शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर आम नागरिको के लिए स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 12 हजार रूपये की राशि शौचालय निर्माण कार्य जाता है। उससे से कम बजट में तीन तरफ दीवार ना बना कर आंगनवाड़ी भवन की दिवार से चिपाकाकर पीछे एवं बाजू की दिवार बना कर टीन शीट लगा कर एवं प्लास्टिक दरवाजा लगा कर एक मात्र लेट्रिन शीट लगा दी गई है। जिसमे शौचालय का उपयोग हेतू पानी का स्टोर के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है। उक्त शौचालय शो पीस नजर आ रहा है। जिसको देखकर आम नागरिक भी शौचालय के निर्माण की लागत का अंदाजा लगा रहे है कि उक्त शौचालय 10 से 15 हजार रूपये के अंदर निर्माण कार्य किया होगा। शेष राशि ग्राम पंचायत द्वारा भ्रस्टाचार कर ली गई होगी। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणो द्वारा निर्माण कार्य के समय एवं वर्तमान में कई बार की जा चुकी लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के नाम पर बचते नजर आ रहे है। शिकायत पर कार्यवाही ना होना संमधित अधिकारियों की भी मिली भगत नजर आ रही है। जिसके चलते अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके चलते ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में जमकर भस्ट्राचार नजर आ रहा है। विकास कार्यों के नाम पर शासन की योजनॉए में जम कर भ्रस्ट्राचार देखा रहा है।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत सचिव
प्रदीप सोनी
संबंधित निर्माण कार्य पूर्व सचिव एवं वर्तमान सरपंच द्वारा कराया गया है कराया गया था देखने से प्रतीत हो रहा है शासन द्वारा निर्धारित राशि का पूर्ण उपयोग निर्माण कार्य में नहीं किया गया है




