Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अलग अलग दिनों में तीन बाइक चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया, चोरी की तीन बाइक बरामद

By
On:

मुलताई:- थाना क्षेत्र से अलग अलग स्थानों से अलग अलग दिन तीन बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइक जप्त की है।टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया

1. पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में बाइक चोरी करने का अभियान चलाया गया। बीते 6 जून 2025 को न्यायालय परिसर मुलताई से बाइक क्र.एमपी 50 एमके 7751 चोरी हुई थी।जिसके बाद 24 अप्रेल 2025 को बालाजी सर्विस सेंटर के पीछे, कामथ से बाइक क्र.एमपी 48 एमडब्लू 2082 चोरी हुई। इसी तरह बीते 16जून 25 को जलाराम मंदिर कामथ के सामने बाइक क्रमांक एमपी 04 क्यू वी 3049 चोरी हुई थी।

2. पुलिस द्वारा बाइक चोरी मामले में अलग अलग तीन केस दर्ज कर घटनास्थलों एवं टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा विभिन्न माध्यमों से आरोपियों की तलाश की गई। इसी दौरान पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सातनेर निवासी राहुल पिता सुखचंद ठाकरे उम्र 43 वर्ष एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा घटना के समय मुलताई में भी देखा गया था।

3. सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल ठाकरे की लोकेशन ट्रेस कर उसे अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने तीनों मोटरसाइकिलों की चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीनो बाइक बरामद कर आरोपी राहुल पिता सुख चंद ठाकरे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, आरक्षक अरविंद पटेल एवं पुष्पराज की विशेष भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News