Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पत्नी की हत्या करने वाला चार माह से फरार आरोपी पकड़ाया

By
On:

संध्या दैनिक खबरवाणी बैतुल
मुलताई। नगर में चार माह पहले चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हाथ मुक्को एवं लोहे के पाइप से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस द्वारा चार माह बाद नगर के मटन मार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी की जेल भेज दिया गया है।टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया
पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के निर्देशन में जिले में अपराधों पर अंकुश एवं दोषियों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।बीते 8 मई 2025 को सूचनाकर्ता अस्सू शेख निवासी तिलकवार्ड मुलताई ने थाना मुलताई में सूचना दी थी कि कल्पना पति निलेश (उम्र 45 वर्ष) निवासी आमला हाल मुलताई की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है। सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु का कारण हत्या होना पाया गया। विवेचना से स्पष्ट हुआ कि मृतिका का पति निलेश उइके ने चरित्र शंका के कारण मृतिका के साथ हाथ-मुक्कों एवं लोहे की पाइप से मारपीट की थी, जिससे आई आंतरिक चोटों के कारण मृतिका की मृत्यु हो गई। घटना के साक्ष्यों के आधार पर आरोपी निलेश उइके के खिलाफ हत्या की धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी,लेकिन वह घटना दिनांक से लगातार फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर सतत प्रयास किए गए। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा आरोपी नीलेश पिता नीलू उइके उम्र 30 वर्ष निवासी गांधी वार्ड, मटन मार्केट, मुलताई को गिरफ्तार किया कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक प्रिसं अहिरवार एवं आरक्षक संजीत जाट की सराहनीय भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “पत्नी की हत्या करने वाला चार माह से फरार आरोपी पकड़ाया”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News