Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हेटीखापा में घर में घुसकर 4 हजार 9 सौ रुपए चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया

By
On:

हेटीखापा में घर में घुसकर 4 हजार 9 सौ रुपए चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम हेटी खापा में घर में घुसकर आलमारी में रखे 4 हजार 9 सौ रुपए चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद किया है। टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया थाना मुलताई में बीते 10 सितम्बर 25 को फरियादी दिलीप पिता लल्लू साहू जाति तेली उम्र 42 साल निवासी ग्राम हेटीखापा ने रिपोर्ट किया कि घर के सामने ही पानठेला चलाता हूँ बीते 9 सितम्बर 2025 को शाम करीबन 8 बजे मैं मेरे पानठेला में था मेरे घर कोई नही था तभी मेरे घऱ के अन्दर से कुछ टूटने की आवाज आई म तुरन्त घर के अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर रखी लोहे की आलमारी खुली हुई थी सामान बिखरा हुआ था,चैक किया तो आलमारी की ड्राज में रखे 4 हजार 9 सौ रूपये नही मिले । फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331(4),305 भारतीय न्याय सहिंता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। घटना मे पूछताछ की जाकर घटना मे संलिप्त आरोपी के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई एवं आरोपी उदल पिता शिवलाल पवार उम्र 42 साल निवासी हेटीखापा की घटना मे संलिप्तता पायी जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से नगद 4हजार 900 सौ रुपए जप्त कर न्यायालय पेश किया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे,सहायक उप निरीक्षक विजय जोठे,प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, आरक्षक अरविंद पटेल,प्रिंस, सेवाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News