Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

23 साल बाद पकड़ाया हत्या के प्रयास का फरार आरोपी,न्यायालय में किया पेश

By
On:

23 साल बाद पकड़ाया हत्या के प्रयास का फरार आरोपी,न्यायालय में किया पेश

मुलताई:- थाना क्षेत्र में 23 साल पहले हत्या के प्रयास के अपराध जो अंजाम देने वाले फरार आरोपी को मुलताई पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई एसके सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में 23 साल से फरार चल रहे आरोपी हरिराम पिता मुकुंद पवार 54 साल निवासी खम्बारा को गिरफ्तार किया है। टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया थाना मुलताई में अपराध धारा 307,34 में फरार आरोपी हरिराम 23 वर्ष से फरार था। सोमवार को सूचना मिली की फरार आरोपी हरिराम गांव में आया हुआ है.। सूचना मिलने पर आरोपी हरिराम को गिरफ्तार कर न्यायालय मुलताई में पेश किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक देवकरण डेहरिया,सहायक उप निरीक्षक प्रआर बलराम सरयाम, प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर,आरक्षक संजीत जाट,अरविंद पटेल, विवेक चौरे एवं सेवाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News