Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“भोपाल में थार ने मचाया तांडव: नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग को कुचला, कई घायल”

By
On:

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार थार ने तांडव मचा दिया. थार चालक ने नशे में एक बुजुर्ग रिक्शा चालक की जान ले ली. हादसे में एक बाइक और ऑटो भी चपेट में आ गए. इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक तेज रफ्तार थार को नशे की हालत में चला रहा था. पहले उसने एक बाइक को टक्कर मारी, फिर एक ऑटो को ठोकर मारी और अंत में एक बैटरी रिक्शा को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह पलट गया. रिक्शा चला रहे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

रिक्शा चालक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक की उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है, जो दिन में एक निजी स्कूल में गार्ड की नौकरी करते थे और रात को परिवार की आजीविका चलाने के लिए रिक्शा चलाते थे. हादसे ने उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. वहीं, हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हुआ है. थार चालक को भी चोटें आईं हैं. दुर्घटना के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था. वह पास खड़ी एक ऑटो में बैठकर भागना चाह रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस को सौंपने से पहले उसे अस्पताल भिजवाया.

 

युवक पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है. चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. शराब की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है. मौके पर पकड़ा गया थार चालक भी खून से लथपथ दिखा, जिसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, रिक्शा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News