Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ठिठुरती ठंड में रूखी त्वचा को कहें अलविदा, ये देसी तेल करेंगे पूरे शरीर की हिफाजत

By
On:

सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं और हीटर की गर्म हवा मिलकर त्वचा की नमी छीन लेती हैं। हाथ-पैर फटने लगते हैं, त्वचा खिंची-खिंची और बेजान सी दिखने लगती है। ऐसे में सिर्फ क्रीम या लोशन लगाना काफी नहीं होता। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन दिनभर नरम, मुलायम और चमकदार बनी रहे, तो अपनी डेली रूटीन में कुछ खास नेचुरल ऑयल जरूर शामिल करें। ये तेल देसी नुस्खों की तरह काम करते हैं और शरीर के हर हिस्से को ड्राईनेस से बचाते हैं।

आर्गन ऑयल: गहराई से पोषण देने वाला तेल

आर्गन ऑयल को “लिक्विड गोल्ड” भी कहा जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन E और जरूरी फैटी एसिड पाए जाते हैं। यह तेल त्वचा में जल्दी समा जाता है और पोर्स बंद नहीं करता। सर्दियों में रात को सोने से पहले हल्की गीली त्वचा पर 2-3 बूंद आर्गन ऑयल हथेलियों में रगड़कर लगाएं। इससे स्किन अंदर तक हाइड्रेट रहेगी और सुबह नैचुरल ग्लो नजर आएगा।

रोज़हिप सीड ऑयल: स्किन रिपेयर का देसी उपाय

रोज़हिप सीड ऑयल एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल विटामिन A से भरपूर होता है। यह रूखी और डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। इसकी बनावट हल्की होती है, इसलिए यह चिपचिपा नहीं लगता। जिनकी त्वचा सेंसिटिव, ड्राई या अनईवन टोन वाली है, उनके लिए यह तेल किसी वरदान से कम नहीं।

स्वीट बादाम तेल: खुजली और जलन से राहत

देसी घरों में इस्तेमाल होने वाला बादाम तेल सर्दियों में बेहद फायदेमंद है। यह त्वचा की खुजली, जलन और रैशेज को शांत करता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं। कोहनी, घुटनों, एड़ियों और हाथों पर रोजाना मालिश करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।

जोजोबा ऑयल: नेचुरल नमी को करे लॉक

जोजोबा ऑयल हमारी स्किन के नेचुरल सीबम जैसा होता है। यह बिना चिपचिपाहट के नमी को लॉक करता है। खास बात यह है कि यह ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन वालों के लिए भी सही रहता है। सर्दियों में यह तेल स्किन का ऑयल बैलेंस बनाए रखता है और ड्राईनेस से बचाता है।

Read Also:How To Prevent Kidney Stones: किडनी स्टोन से बचाव कैसे करें? डॉक्टर ने बताए सही खान-पान के आसान देसी उपाय

स्क्वालेन ऑयल: हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट

स्क्वालेन ऑयल जैतून या गन्ने से निकाला जाता है। यह बहुत हल्का, जल्दी सोखने वाला और नॉन-कॉमेडोजेनिक होता है। सर्दियों में होने वाली पानी की कमी को रोकने में यह बेहद असरदार है। इसे नाइट क्रीम से पहले लगाएं, ताकि त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट बनी रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News