Tesla Model Y on Discount: भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर जितना शोर था, शुरुआत उतनी ही ठंडी साबित हुई। लोगों को उम्मीद थी कि एलन मस्क की कंपनी भारतीय बाजार में आते ही धूम मचा देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर टेस्ला को अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल वाई पर भारी छूट देनी पड़ी। देसी भाषा में कहें तो गाड़ी आई, चर्चा हुई, लेकिन ग्राहक कम ही पहुंचे।
मॉडल वाई पर दो लाख रुपये तक की छूट
टेस्ला इंडिया अब मॉडल वाई के स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट पर करीब दो लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर 2025 मॉडल की बची हुई गाड़ियों पर लागू किया गया है। खास तौर पर स्टील्थ ग्रे रंग और ऑल ब्लैक इंटीरियर वाली गाड़ियों पर यह डिस्काउंट मिल रहा है। पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब साठ लाख रुपये थी, जो अब कुछ कम हो गई है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर सीमित स्टॉक के लिए ही है।
बिक्री के आंकड़ों ने खोली पोल
अगर बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो टेस्ला की परेशानी साफ दिखती है। दिसंबर महीने में कंपनी सिर्फ कुछ दर्जन गाड़ियां ही बेच पाई। पूरे साल 2025 में भारत में मॉडल वाई की कुल बिक्री कुछ सौ यूनिट तक ही सिमट गई। यह आंकड़ा शुरुआती बुकिंग के मुकाबले काफी कम है। इससे साफ है कि भारतीय ग्राहक अभी टेस्ला को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं।
बुकिंग ज्यादा लेकिन डिलीवरी कम
लॉन्च के समय टेस्ला को करीब छह सौ बुकिंग मिली थीं, लेकिन बाद में इनमें से कई ग्राहकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने लगभग तीन सौ गाड़ियां भारत मंगवाई थीं, जिनमें से करीब सौ गाड़ियां अब भी खरीदार का इंतजार कर रही हैं। देसी कहावत है, भाव ज्यादा हो तो ग्राहक हाथ खींच लेता है, और यहां वही हुआ।
ऊंची कीमत बनी सबसे बड़ी रुकावट
टेस्ला मॉडल वाई पूरी तरह आयात की गई कार है, जिस पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। इसी वजह से इसकी कीमत दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुकाबले काफी ज्यादा हो जाती है। बीएमडब्ल्यू और बीवाईडी जैसी कंपनियां कम दाम में बेहतर विकल्प दे रही हैं। इसके अलावा टेस्ला के शोरूम भी गिने चुने शहरों तक सीमित हैं, जिससे पहुंच और भरोसा दोनों कमजोर पड़े।
Read Also:Realme 10000mAh Battery Phone: खुशखबरी रियलमी यूजर्स के लिए
ड्राइव शानदार लेकिन दाम भारी
ऑटो एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मॉडल वाई की ड्राइव क्वालिटी, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस शानदार है। लेकिन भारतीय बाजार में कीमत सबसे बड़ा फैक्टर होती है। जब तक टेस्ला भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग या कीमत में बड़ी राहत नहीं देती, तब तक आम ग्राहक के लिए यह गाड़ी सपना ही बनी रहेगी।






4 thoughts on “Tesla Model Y on Discount: भारत में टेस्ला की एंट्री क्यों पड़ी फीकी”
Comments are closed.