Terrorist : 10kg RDX के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी साज़िश नाकाम  

By
Last updated:
Follow Us

भोपाल – मध्यप्रदेश में आतंकी गतिविधियां बढ़ती दिखाई दे रही है कुछ दिनों पहले ही भोपाल में बांग्लादेश के निवासी रहे कुछ आतंकवादियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी इसी कड़ी में अब रतलाम में भी ऐसे ही आतंकवादियों को पकड़ा गया है जो पकड़ा दे नहीं तो इंदौर में बड़ी वारदात कर सकते थे

जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हाे गई है। राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में बुधवार को मध्यप्रदेश के सूफा संगठन के 3 कट्‌टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। इनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और करीब 8-10 किलो RDX बरामद हुआ है।

आरोपी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे, ताकि जयपुर में 3 जगह सीरियल ब्लास्ट कर सकें। लेकिन साजिश को अंजाम देने से पहले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन 2012-13 में मध्यप्रदेश के रतलाम में एक्टिव हुआ था। अब यह रतलाम का दोबारा एक्टिव हो गया है।

उदयपुर और जयपुर ATS टीम बुधवार देर शाम निंबाहेड़ा पहुंची। पूछताछ के लिए मध्यप्रदेश की ATS भी जाएगी। उदयपुर आईजी हिंगलाज दान ने इस बात की पुष्टि की है। आरोपियों के नाम जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला बताए गए हैं। आरोपी रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे।

Leave a Comment