Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शिवपुरी में जंगली जानवरों का आतंक: खून से लथपथ मिले 47 भेड़ों के शव

By
On:

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा के मगरौनी चौकी क्षेत्र स्थित डिगवासा गांव में जंगली जानवर का आतंक देखने मिला. जंगली जानवर के आतंक से 47 भेड़ों की मौत हो गई है. जबकि 7 भेड़ गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना रविवार रात तीन बजे के आसपास हुई.

सुबह खून से लतपथ मिले भेड़
डिगवासा गांव के निवासी प्रहलाद बघेल ने करीब 60 भेड़ों को घर के पीछे बने कच्चे कमरे में बंद करके अपने परिवार के साथ सो गए थे. सुबह जब प्रहलाद उठे, तो उन्होंने कच्चे कमरे में भेड़ों को खून से लतपथ हालत में पाया. जिसमें ज्यादातर भेड़ मर चुकी थीं. किसी अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद फोरेस्ट विभाग की टीम, पशु चिकित्सक और पटवारी मौके पर पहुंचे. घायल भेड़ों का इलाज शुरू किया गया.

47 भेड़ों की मौत की पुष्टि
दोपहर तक 47 भेड़ों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी, जबकि 7 भेड़ गंभीर रूप से घायल थी. ग्रामीण प्रहलाद बघेल का कहना है कि "तेंदुआ या किसी अन्य जंगली जानवर ने उसके भेड़ों पर हमला किया, लेकिन यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. इस घटना में उसे लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है."

ग्रामीण को मिलेगा मुआवजा
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद डीएफओ सुधांशु यादव सोमवार को डिगवासा गांव पहुंचे. उनका कहना है कि "हमलावर जानवर का पता अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मृत कुछ भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया है. गांव के जरिए डीएनए जांच भी कराई जा रही है, ताकि हमलावर जानवर का पता चल सके. पीड़ित ग्रामीण को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा."
 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News