Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

फर्रुखाबाद में खौफनाक कॉल: महिला की हत्या की सूचना से मचा हड़कंप

By
On:

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस को एक फोन कॉल आया. कॉलर ने कहा- हेलो सर! एक महिला के 15 टुकड़े कर उसकी लाश को नीले ड्रम में डाल सील कर दिया है. यह सुनते ही यूपी 112 पुलिस भौचक्की रह गई. उन्होंने आगे की डिटेल मांगी तो कॉलर ने बिना कुछ बताए फोन काट दिया. पुलिस ने फिर फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस की. उसके बाद वो जब उस घर पर पहुंचे जहां से कॉल आया था तो कुछ और ही कहानी निकलकर सामने आई. फिर भी पुलिस इस केस की तफ्तीश में जुटी हुई है.

दरअसल, जिस घर से कॉल आया था उन्होंने बताया कि उनकी 10 साल की बेटी ने यह शरारत की है. शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे यूपी 112 पुलिस को एक नंबर से कॉल किया गया. कॉलर ने बताया गया कि क्षेत्र के गांव बलीपुर में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके 15 टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से सीज कर दिया गया. इस पर यूपी 112 पुलिस कर्मचारियों में खलबली मच गई. यूपी 112 पीआरवी 3496 बलीपुर गांव पहुंची और कॉलर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉलर ने मोबाइल बंद कर लिया.

लोकेशन ट्रेक कर पकड़ा गया कॉलर

इस पर यूपी 112 पुलिस ने फतेहगढ़ कोतवाली व कमालगंज थाने में सूचना दी. बलीपुर गांव कमालगंज थाना क्षेत्र में होने से इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटना के संबंध में जांच की. लेकिन गांव में इस तरह की घटना न होने की बात सामने आई. इंस्पेक्टर ने कॉल करने वाले कि सीडीआर निकलवा कर लोकेशन ट्रेस कराई. कॉलर की पहचान फतेहगढ़ कोतवाली के याकूतगंज चौकी के गांव पकरा निवासी उत्तम कुमार के रूप में हुई. लोकेशन ट्रेक कर पहुंची पुलिस शाम को उत्तम को पकड़ कर थाने ले आई.

मोबाइल पर वीडियो देख बुलाई थी पुलिस

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मचारी की नौकरी करता है. इन दिनों खुदागंज गांव में ड्यूटी लगी है. वह पत्नी नीतू के साथ याकूतगंज बाजार करने गया था. घर पर पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली उसकी बेटी अकेली थी. उसी ने पत्नी के मोबाइल से कॉल कर झूठी सूचना दे दी. उधर, छात्रा ने बताया कि उसने यूट्यूब पर महिला के टुकड़े करके ड्रम में डालने की वीडियो देखी तो पुलिस को सूचना दे दी. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यूपी 112 कॉल सेंटर से रेकॉर्डिंग चेक कराएंगे कि कॉल करने वाली बच्ची है या युवक.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News