झाड़ियों में छिपे फोटोग्राफर पर पड़ी तेंदुए की नजर
Tendue Ka Video – जंगल सफारी के दौरान जंगल में मौजूद जानवरों के हैरतअंगेज नज़ारे कैमरे में कैद हो जाते हैं। इस तरह के नजारे अक्सर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ही अपने कैमरे में कैद कर पाते हैं जिसमे की जंगली जानवर अपनी दिनचर्या में लिप्त होता है। ऐस ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक तेंदुए शांति से बैठा हुआ है और एक फोटोग्राफर ने झाड़ियों में से छिप कर के उस कर वीडियो बना लिया है। जिसके बाद ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैमरे में कैद हुई तेंदुए की हरकत | Tendue Ka Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ ज़मीन पर बैठकर अपने पंजे चाट रहा है. अचानक उसकी नज़र कैमरे पर पड़ती है और वो बड़े ध्यान से कैमर को देखने लगता है. जैसे-जैसे फोटोग्राफर कैमरे को जूम कर रहा है, उसकी खूबसूरती बढ़ती ही जा रही है और इस वीडियो को देख तो कोई भी इस तेंदुए की नज़रों का मुरीद हो जाएगा।
वायरल हुआ वीडियो | Tendue Ka Video
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shaazjung नाम के अकाउंट से 13 जून को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- पत्तों के बीच से तेंदुए नजरें आपको हमेशा देख रही होती हैं, वह आपको सबसे पहले देखता है. वीडियो को अबतक 14 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं।