Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tendue Ka Video – तेंदुए ने दिया कैमरे के सामने पोज़, देखने वाले हुए हैरान  

By
On:

Tendue Ka Videoजंगल की दुनिया संघर्ष और रोमांच से परिपूर्ण है यहाँ अक्सर हमें ऐसे नज़ारे देखने मिलते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं। कई लोग जंगल सफारी के शौक़ीन होते हैं तो वो जिप्सी पर सवार हो कर के जंगल की सैर करने निकल जाते हैं और फिर वहां उन्हें जंगली जानवरों का दीदार होता है।

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की जैसे ही एक तेंदुआ जंगल में चहल कदमी करते हुए टूरिस्टों के सामने पहुँचता है तो वो उन्हें देख कर चौक्कना हो जाता है। लेकिन वीडियो देख कर के ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे तेंदुआ उन्हें देख कर के पोज़ दे रहा है। वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कैमरे में कैद हुए तेंदुए के पोज़ | Tendue Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेंदुए की ऐसी एक्टिविटी देख कर जैसे आप हैरान हैं वैसे ही टूरिस्ट भी हैरान रह गए। दरअसल हुआ ये की तेंदुआ अपने सामने कुछ देखती है और सतर्क हो जाती है. पहले तो तेंदुआ तुरंत झुककर बैठ जाता है और फिर से अपने अगले पैरों पर खड़ा हो जाता है |

कुछ ही सेकेंड के बाद वह अपने अगले पैरों को ऊपर उठाता है और अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो जाता है. तेंदुए के हाव-भाव से जैसा लग रहा है, वह सफारी में आने वालों को हाथों में कैमरे लिए देखकर फोटो खिंचवाने लगता है। 

IFS अधिकारी द्वारा शेयर किया गया वीडियो | Tendue Ka Video 

तेंदुआ अपने सामने कुछ देखती है और सतर्क हो जाती है. पहले तो तेंदुआ तुरंत झुककर बैठ जाता है और फिर से अपने अगले पैरों पर खड़ा हो जाता है. कुछ ही सेकेंड के बाद वह अपने अगले पैरों को ऊपर उठाता है और अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो जाता है. तेंदुए के हाव-भाव से जैसा लग रहा है, वह सफारी में आने वालों को हाथों में कैमरे लिए देखकर फोटो खिंचवाने लगता है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Tendue Ka Video – तेंदुए ने दिया कैमरे के सामने पोज़, देखने वाले हुए हैरान  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News