Tendue Ka Video – खतरे में पड़ी जान तो कुत्ते ने खुद को ऐसे बचाया, तेंदुए का लिया सहारा  

By
On:
Follow Us

Tendue Ka Videoसोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जहाँ आपको कई बार कुछ ऐसा देखने मिलता है जिसे देख कर आपकी भी साँसे अटक जाएंगी। दरअसल ऐसे तो हर दूसरे जानवर से किसी दूसरे जानवर की आपस में दुश्मनी होती है। और ऐसे में उसमे भी अगर हम बात करें तो जंगल में मौजूद तेंदुआ और खतरनाक होते हैं।

आप भी हो जाएंगे हैरान | Tendue Ka Video

लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे क्यूंकि उसमे देखा जा रहा है की पानी के बीच डूबता कुत्ते ने पास में खड़े तेंदुए का सहारा ले रखा है। और सभी बस यही देख कर हैरान हैं की आखिर ऐसा हुआ कैसे। 

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो यह वीडियो | Tendue Ka Video

IFS अधिकारी ‘सुरेंद्र मेहरा’ (@surenmehra) ने 6 अप्रैल को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने में लिखा- एक तेंदुआ और कुत्ता साथ में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह सब प्रकृति में खुद को बचाए रखने के बारे में।

दोनों सुरक्षित बार निकल आए। बता दें, इस वीडियो को अबतक तीन हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग सौ लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर इस पोस्ट पर जम कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

Source – Internet 

2 thoughts on “Tendue Ka Video – खतरे में पड़ी जान तो कुत्ते ने खुद को ऐसे बचाया, तेंदुए का लिया सहारा  ”

Leave a Comment