Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गंज मंडी कॉम्पलेक्स का एक बार फिर टेंडर फाइनल, एग्रीमेंट होते ही शुरू होगा काम

By
On:

गंज मंडी कॉम्पलेक्स का एक बार फिर टेंडर फाइनल, एग्रीमेंट होते ही शुरू होगा काम

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल

लागत बढऩे और बार-बार ड्राइंग डिजाइन बदलने के चलते अधूरे पड़े गंज मंडी कॉम्पलेक्स के पूरे होने की आस एक बार फिर जागी है। हालांकि बैतूल जिले का यह इकलौता मंडी कॉम्पलेक्स है जिसके निर्माण में हर स्तर पर रुकावटें आई हैं, चाहे वह लागत बढऩे की हो या फिर ड्राइंग डिजाइन बदलने की हो या फिर राजनीतिक उलटफेर हों, हर स्तर पर रुकावटों का सामना कर रहे इस अधूरे मंडी कॉम्पलेक्स से सबसे ज्यादा नुकसान उन व्यापारियों का हुआ है जो गंज मंडी कॉम्पलेक्स के पूरा होने की लगभग 11 साल से आस लगाए बैठे हैं।
अब एक बार फिर से भोपाल की एक कंपनी को मंडी कॉम्पलेक्स पूरा करने के लिए ठेेका दिया गया है, टेंडर फाइनल हो गया है, अब एग्रीमेंट फाइनल होते ही मंडी कॉम्पलेक्स का काम फिर से शुरू होगा, लेकिन इस बार देखना यह होगा कि क्या यह इस बार भी पूरा हो पाता है या नहीं। गौरतब है कि मंडी कॉम्पलेक्स के लिए सबसे पहले वर्ष 2414 में 10 करोड़ 40 लाख रुपए की मंजूरी मिली थी, इसके बाद वर्ष 2017 से मंडी कॉम्पलेक्स का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन 2019 में ड्राइंग डिजाइन संशोधन करके दुकानें बढ़ाने की प्रक्रिया के कारण यह अटक गया। बाद में काम शुरू करने की बारी आई तो अधिक बजट की जरूरत होने और दोबारा बजट बढ़ाकर मंजूरी लेने के चक्कर में काम रुका रहा। अब एक फिर से टेंडर होने के बाद यह उम्मीद की जा रही है इस बात निर्माण पूरा होगा।

वर्ष 2014 यानी 11 साल पहले हुई थी कॉप्लेक्स बनाने की प्लानिंग अब भी अधूरा

टीन शेड, और तारपोलिन में लग रही दुकानें

जब से गंज मंडी कॉम्पलेक्स का निर्माण शुरू हुआ है तभी से गंज का बाजारी बुरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है। कॉम्पलेक्स में जिन व्यापारियों ने दुकानें ली हैं, वे फिलहाल अव्यवस्थित रूप से लंबे समय से व्यापार करने को मजबूर हैं, कोई तारपोलिन लगाकर तो कोई टीन की टपरी में अपनी दुकान संचालित कर रहा है, सबसे बड़ी बात यह है कि अब लंबा समय बीत जाने के बाद व्यापारियों के भी सब्र का बांध फूट रहा है। आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि कभी लागत बढ़ रही है तो कभी ड्राइंग डिजाइन बदली जा रही है तो कभी राजनीति अड़ंगा लगाया जा रहा है, लेकिन व्यापारियों की सुविधाओं को पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है, इसलिए गंज के व्यापारी जनप्रतिनिधियों से भी कई बार मिलकर मंडी कॉम्पलेक्स निर्माण पूरा करने की गुहार लगा चुके हैं।

एक काम्पलेक्स से पूरा गंज बाजार अव्यवस्थित

गौरतलब है कि गंज मंडी कॉम्पलेक्स में ऊपर दुकानें और बेसमेंट में पार्किंग निर्माण की प्लानिंग की गई थी, क्योंकि गंज में फिलहाल पार्किंग के लिए कहीं भी स्थान चिन्हित नहीं है, जिसके कारण पूरा गंज बाजार ही अव्यवस्थित हो गया है, यदि मंडी कॉम्पलेक्स पूरा होता तो कई गुमठिया सडक़ों से हट जाती, वहीं व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था भी हो जाती, लेकिन दुकानों के घटाने-बढ़ाने और लागत बढऩे के फेर में लंबा समय हो गया। इसके अलवा गंज मंडी कॉम्पलेक्स की जगह पर ही सब्जी बाजार भी लगा करता था जो अब सडक़ पर आ गया है, बाबू चौक गंज से लेकर कॉलेज चौक तक सडक़ों पर सब्जियों की दुकानें लगाई जाती हैं, साप्ताहिक सब्जी बाजार की प्लानिंग भी नगरपालिका लंबे समय से कर रही है, लेकिन कहीं जमीन अब तक फाइनल नहीं हो पाई है।
इनका कहना है
गंज मंडी कॉम्पलेक्स के लिए 15 करोड़ की लागत से कंस्ट्रक्शन का ठेका भोपाल की कंपनी को दिया गया है, टेंडर फाइनल हो गए हैं, एग्रीमेंट होते ही गंज मंडी कॉम्पलेक्स का काम शुरू करवाया जाएगा। निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।
सतीश मटसेनिया, नगरपालिका सीएमओ बैतूल

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News