Telangana Express Train : तेलंगाना एक्सप्रेस के स्टापेज की उठी मांग

By
On:
Follow Us

सांसद, विधायक को लिखे पत्र

Telangana Express Trainबैतूल – जिले में रेलवे स्टापेज की सुविधाओं को लेकर हमेशा ही मांग उठती रही है और कई ट्रेनों के स्टापेज लगातार मांगे जाते रहे हैं लेकिन वर्तमान में हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग उठी है और इसको लेकर श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर ट्रस्ट के सचिव नवनीत गर्ग सहित जागरूक नागरिकों ने केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया गया है कि नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस का स्टापेज बैतूल स्टेशन पर कराया जाए। इस ट्रेन का वर्तमान में भोपाल के बाद सीधा नागपुर मेंं स्टापेज है। इसके स्टापेज होने से बैतूलवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उन्हें हैदराबाद आना-जाना आसान हो जाएगा।

अभी ट्रेन के हैं 18 स्टापेज | Telangana Express Train

तेलंगाना एक्सप्रेस क्रमांक 12723/12724 के हैदराबाद से नई दिल्ली के बीच में 18 स्टापेज हैं जिनमें यह ट्रेन 1683 किमी. की दूरी तय करती है। इसके जो स्टापेज हैं उनमें यह ट्रेन नागपुर से सीधे भोपाल रूकती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच में 390 किमी. की दूरी है। यदि बैतूल में इस ट्रेन का स्टापेज मिलता है तो इससे बैतूल जिले से हैदराबाद आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल जाएगी।

इसलिए जरूरी है स्टापेज

बैतूल जिला कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यहां पर पाथाखेड़ा में डब्ल्यूसीएल की खदानें हैं जहां दक्षिण भारत अधिकांश लोग नौकरी करते हैं। इनको अपने गंतव्य तक जाने के लिए कई ट्रेनें बदलनी पड़ती है। इसके अलावा सारनी में सतपुड़ा पॉवर प्लांट, आमला में एयर फोर्स संंस्थान है जिसमें दक्षिण भारत के भी सैकड़ों लोग कार्यरत हंै। साथ ही देश मेें प्रसिद्ध पांचवें धाम के रूप में बालाजीपुरम में मंदिर के दर्शन के लिए भी लोग बाहर से आते हैं। इनके लिए भी इस ट्रेन का स्टापेज सौगात के रूप में रहेगा।

सैकड़ों बच्चे हैं हैदराबाद में | Telangana Express Train

बैतूल जिले के सैकड़ों बच्चे आईटी सेक्टर में पढ़ाई कर रहे हैं और नौकरी भी कर रहे हैं। इन बच्चों और उनके परिजनों को बैतूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा ना होने के कारण उन्हें नागपुर आना पड़ता है और इसके बाद दूसरी ट्रेन से बैतूल आती है। कई बार तो स्थिति यह होती है कि जल्दी जाने के कारण उन्हें हवाई जहाज से सफर करना पड़ता है। जिसका किराया भी महंगा होता है।

मेडिकल हब है हैदराबाद

हैदराबाद शहर में सभी बीमारियों के अंतर्राष्ट्रीय सुविधा के हास्पिटल बन गए हैं जिसके लिए बैतूल सहित आसपास के कई क्षेत्रों के मरीज सहित उनके परिजन भी उपचार के लिए हैदराबाद आते-जाते हैं। हैदराबाद में कैंसर का अच्छा इलाज होता है। बैतूल के कई मरीजों का यहां उपचार हुआ है और इन मरीजों को बार-बार हैदराबाद जाना पड़ता है। इसके अलावा आंख, घुटने, लीवर सहित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोग हैदराबाद जाते हैं। अगर उन्हें इस सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा मिल जाए तो उन्हें आसानी हो जाएगी।

अगर स्टापेज हुआ तो यह रहेगा शेड्यूल | Telangana Express Train

यह ट्रेन हैदराबाद से सुबह 6 बजे निकलती है और नागपुर दोपहर 3.20 पर पहुंचती है, यदि बैतूल स्टापेज हो गया तो यह शाम 5.30 बजे बैतूल आएगी। इसी तरह से दिल्ली से चलने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस 4 बजे शाम को निकलती है और भोपाल रात 1.20 बजे भोपाल पहुंचती है। यदि बैतूल स्टापेज हुआ तो यह ट्रेन सुबह 4.30 बजे बैतूल पहुंचेगी।