Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तेजस्वी ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा, कहा- हर टेंडर में मंत्रियो का 30 फीसदी कमीशन फिक्स

By
On:

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि भ्रष्टाचार इतना व्याप्त है कि सभी विभागों में टेंडर जारी किए जा रहे हैं, जिसमें सभी विभागीय मंत्रियों के लिए 30 प्रतिशत कमीशन तय है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें इससे चुनाव खर्च चलाना है।

पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वे चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। इसीलिए जल्दबाजी में टेंडर जारी किए जा रहे हैं। महज तीन महीने में हुई कैबिनेट की बैठक में सिर्फ 76 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसमें ज्यादातर योजनाएं निर्माण से जुड़ी हैं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार हर साल 25 से 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चुकाती है। ब्याज की बात तो छोड़ ही दीजिए। बिहार सरकार सरकारी खजाने से चुनाव के लिए यात्रा और राजनीतिक प्रचार कर रही है। जनता इसका जवाब मांग रही है। अब महिला संवाद किया जा रहा है, जिसके लिए दिल्ली से 600 वैन यहां बुलाई गई हैं। नल के पानी में भी बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। कई गांवों में अभी तक नल का पानी नहीं पहुंचा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News