Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे चुनाव 

By
On:

पटना। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। यह फैसला उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किए जाने के बाद लिया गया है।
वर्तमान में हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप ने शनिवार शाम अपने पटना स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा, हां, इस बार मैं महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मेरे विरोधियों को जरूर दिक्कत होगी। मुझे लोगों का समर्थन प्राप्त है और बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया मंच ‘टीम तेज प्रताप यादव’ से जुड़े हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि आगामी चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना पद नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा, कि मुझे पूरा विश्वास है कि चाचा (नीतीश) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जो लोग सरकार बनाएंगे, यदि वे युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेंगे तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा। 
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने 25 मई को तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ ‘संबंध’ संबंधी पोस्ट को लेकर पार्टी ने यह कदम उठाया। बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया था। निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने यह भी आरोप लगाया था कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच मतभेद बढ़ाने की “साजिश” रची जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News