Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तेज प्रताप काले कपड़े नहीं पहनने पर बोले- मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है… 

By
On:

पटना। बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में जहां विपक्ष के कई विधायक सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहनकर पहुंचे, वहीं राजद विधायक तेज प्रताप यादव सफेद कुर्ते में नजर आए। जब उनसे काला कुर्ता नहीं पहनने पर सवाल किया गया, तो मुस्कराते हुए उन्होंने कहा– काला हम शनिवार को पहनते हैं, मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है।
मीडिया से बात कर रहे तेज प्रताप ने कहा कि वे ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार शनिवार को ही काले कपड़े पहनते हैं, क्योंकि उन पर शनिग्रह का प्रभाव है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर दिन का एक खास महत्व होता है और वह उसी के अनुसार अपना पहनावा चुनते हैं। 
यहां बताते चलें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जोरदार विरोध किया। विरोध करते हुए आरजेडी विधायक सतीश कुमार टेबल पर चढ़ गए, जिन्हें मार्शल्स ने नीचे उतारा। वेल में नारेबाजी और धक्का-मुक्की के बीच सत्ता पक्ष ने छह अहम विधेयक सदन में पेश किए। 

कुल छह विधेयक प्रस्तुत  
मंत्री मंगल पांडे ने धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025, बिहार मॉल सेवा कर प्रथम संशोधन विधेयक, नगर पालिका संशोधन विधेयक, कृषि भूमि संशोधन विधेयक और भूमिगत पाइपलाइन संशोधन विधेयक 2025 सहित कुल छह विधेयक प्रस्तुत किए। 

विरोध के चलते सीएम ने चुना वैकल्पिक मार्ग  
विरोध प्रदर्शन इतना तीव्र था कि विधानसभा का मुख्य द्वार जाम हो गया, जिससे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वैकल्पिक मार्ग से सदन में प्रवेश करना पड़ा। इस प्रकार जहां विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा, वहीं तेज प्रताप यादव अपने अनोखे जवाबों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। बिहार विधानसभा का यह मॉनसून सत्र हंगामेदार और राजनीतिक रस्साकशी का केंद्र बना हुआ है।  

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News