Redmi 10 फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर जल्द ही अपने दमदार फीचर्स के साथ लांच होने वाला है। Flipkart ने हाल ही में इस नोटिफिकेशन को जारी किया है, जिसके मुताबिक 24 मार्च को Redmi 10 भारत में लांच किया जाएगा।
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Redmi 10 फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर जल्द ही अपने दमदार फीचर्स के साथ लांच होने वाला है। Flipkart ने हाल ही में इस नोटिफिकेशन को जारी किया है, जिसके मुताबिक 24 मार्च को Redmi 10 भारत में लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इस स्मार्टफोन में dual एप्स यूज कर सकते हैं। कैमरा फीचर्स, स्टोरेज और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के लिए बेहतरीन ऑफर भी ग्राहकों को दिया जाएगा। इसकी कीमत 10,999 रुपये तक होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि करीब 26% की छूट फ्लिपकार्ट की खरीदारी पर ग्राहकों को दे रहा है। ₹15000 का स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 1,1000 में मिल रहा है। साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ₹1000 की छूट और अन्य कई ऑफर ग्राहकों को फ्लिपकार्ट देगा। Redmi 10 दो स्टोरेज वर्जन (storage version ) में फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने वाला है। एक 4GB RAM और 64GB ROM के साथ तो दूसरा 6GB RAM और 128GB ROM के साथ लॉन्च होगा। आइए जानते हैं के बेहतरीन और आकर्षक फीचर्स।
स्टोरेज
4GB RAM और 64GB ROM/ 6GB RAM और 128GB ROM
एक्सपेंडेबल स्टोरेज- 1TB
डिस्पले
डिस्पले साइज -6.7 इंच
रेजोल्यूशन – 1650× 720 pixels, HD+
चौड़ाई -75.56 mm
हाईट- 169.59 mm
डेप्थ – 9.13 mm
वजन – 203g
कैमरा, प्रोसेसर और अन्य फीचर्स
प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 680
प्रोसेसर कोर – ऑक्टा कोर
बैट्री – 6000mah
कैमरा – 50.0 | 5MP