Tech News : भारत में 31 मार्च को लॉन्च होगा One Plus 10 Pro, जाने Specification  

By
On:
Follow Us
वनप्लस आखिरकार अपने One Plus 10 Pro Flagship को लॉन्च करने के लिए तैयार है और यह कार्यक्रम 31 मार्च के लिए निर्धारित है. YouTube और Twitter सहित प्रमुख प्लेटफार्मों पर फोन की लॉन्चिंग का लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

 नई दिल्ली – बढ़ते इस दौर के साथ कंपनियां अपनी टेक्नोलॉजी को और ज्यादा बेहतरीन कर रहीं हैं. आज के जमाने में सबके पास स्मार्टफोन होते हैं. बहुत सी कंपनियों ने अलग-अलग तरह के मंहगें से मंहगे मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं. इसी बीच one plus कंपनी नए फोन को लॉन्च करने जा रही है.

वनप्लस आखिरकार अपने वनप्लस 10 प्रो फ्लैगशिप (One Plus 10 Pro Flagship) को लॉन्च करने के लिए तैयार है और यह कार्यक्रम 31 मार्च के लिए निर्धारित है. यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (Twitter) सहित प्रमुख प्लेटफार्मों पर फोन की लॉन्चिंग का लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

जाने इस फोन के फीचर्स-

बता दें कि कंपनी वनप्लस 10 प्रो 5जी (One Plus 10 Pro 5G) में सेकेंड जनरेशन हेजलब्लाड कैमरा मॉड्यूल (2nd Generation Hejleblad Camera Module) का इस्तेमाल करेगी. हेजलब्लाड एक स्वीडन कंपनी है और कैमरा लेंस के लिए काफी जानी जाती है. इसमें 5000mAh  की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर मिलेगा. 

कंपनी हर बार की तरह भी इस बार क्वालकॉम (Qualcomm ) के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रेगन (flagship processor snapdragon) 8जेन 1 चिपसेट (Chipset) का इस्तेमाल होगा, जो स्मार्टफोन को बेहतर स्पीड और कई अच्छे फीचर्स को देगा. वनप्लस, वनप्लस 10 के स्टैंडर्ड वेरिएंट (Standard variant) के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Leave a Comment