Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंजरी से परेशान टीम इंडिया, दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर; ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ पर मंडराया खतरा

By
On:

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने के दिन नजदीक हैं. लेकिन, उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक या दो नहीं पूरे 4 खिलाड़ी चोटिल हैं. इंजर्ड खिलाड़ियों की इस फेहरिस्त में एक नाम उनके कप्तान मिचेल सैंटनर का भी है. न्यूजीलैंड को इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से घरेलू सीरीज खेलनी है. लेकिन, उससे पहले चोटिल खिलाड़ियों की लाइन सी लग गई है. किसी का पैर टूटा है तो किसी की कमर में चोट है. वहीं कप्तान समेत दो को तो एक जैसी ही इंजरी हुई है. इन सभी खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलने पर सस्पेंस है.

विल ओरूर्के 3 महीने के लिए बाहर
न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ियों में सबसे ताजा नाम विल ओरूर्के है. लंबी कद काठी वाले कीवी टीम के इस पेसर की कमर में चोट है, जिसके चलते वो 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. इस खबर ने न्यूजीलैंड की परेशानी को बढ़ा दिया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अक्टूबर में होनी है.

फिलिप्स, एलन, सैंटनर पर अपडेट
विल ओरूर्के से पहले ग्लेन फिलिप्स , फिन एलन और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ी भी चोटिल होकर बैठे हैं. मिचेल सैंटनर तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तानी की भूमिका में भी होंगे, जो फिलहाल ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. ग्रोइन इंजरी के अलावा सैंटनर की पेट की सर्जरी भी होनी है. हालांकि, ये उम्मीद जताई जा रही है कि वो कम से कम ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक वापसी कर लेंगे.

फिलिप्स, एलन भी होंगे बाहर
व्हाइट बॉल टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर की ही तरह ग्लेन फिलिप्स को भी ग्रोइन इंजरी हैं. वहीं फिन एलन का पैर टूटा हुआ है. इन दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने की उम्मीद है. अब फिलिप्स और एलन जैसे नाम भी T20 सीरीज से बाहर रहेंगे तो ये टेंशन देने वाला नहीं तो और क्या है?

1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया से सीरीज
न्यूजीलैंड से 3 T20 की सीरीज खेलने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल अक्टूबर में वहां का दौरा करेगी. ये सीरीज 1 से 4 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी. पहला T20 1 अक्टूबर को खेले जाने के बाद दूसरा T20 3 अक्टूबर को होगा. जबकि 4 अक्टूबर को आखिरी मैच खेला जाएगा. ये तीनों मैच एक ही वेन्यू पर खेले जाएंगे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News