Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Team India: टीम इंडिया पर चोटों की तिहरी मार, मैनेजमेंट की बढ़ी चिंता

By
On:

Team India: टीम इंडिया इस वक्त मैदान पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन चोटों ने टीम की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। बीते कुछ दिनों में भारतीय टीम के तीन अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इन खिलाड़ियों की चोट ने बीसीसीआई से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक की चिंता बढ़ा दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह स्थिति टीम और फैंस दोनों के लिए परेशान करने वाली है।

एक के बाद एक चोटिल हुए भारतीय स्टार खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को पहला झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। चोट के चलते पंत पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद पहले वनडे मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए। सुंदर की चोट इतनी गंभीर मानी जा रही है कि उन्हें भी पूरी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। लगातार दो खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम संयोजन बिगड़ गया है।

तिलक वर्मा की चोट ने बढ़ाई टी20 टीम की टेंशन

टी20 टीम के अहम बल्लेबाज तिलक वर्मा भी चोट की वजह से परेशानी में हैं। तिलक वर्मा को चोट के कारण शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर कर दिया गया है। तिलक टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम का हिस्सा हैं और उनकी फिटनेस टीम के लिए बेहद जरूरी है। अगर उनकी रिकवरी में देरी होती है तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ा कोच और कप्तान पर दबाव

ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अहम रोल निभाते हैं। सुंदर और तिलक दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना का हिस्सा हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों की चोट गंभीर हुई और वे समय पर फिट नहीं हो पाए, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी। सही कॉम्बिनेशन बनाना मुश्किल हो सकता है।

Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगी खिलाड़ियों की फिटनेस पर मेहनत

अब सभी चोटिल खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर खास नजर रखे हुए है। टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि ये खिलाड़ी जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करें। फैंस भी यही दुआ कर रहे हैं कि चोटों का यह सिलसिला यहीं थम जाए और टीम इंडिया पूरी ताकत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उतरे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News