Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Teacher Suspend – बच्चे की मौत मामले में दो शिक्षक सस्पेंड

By
On:

स्कूल के पास पोखर में गिर गया था बच्चा

Teacher Suspendबैतूल कल तीसरी कक्षा का बच्चा पोखर में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में स्कूल के दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए जांच के लिए टीम गठित की है। विवेकानंद वार्ड के सरकारी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढऩे वाला 8 साल का छात्र सावन कुमार पारधे स्कूल के लंच टाईम में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान स्कूल के पास पोखर में गिर गया।

पोखर में डूबा था बच्चा | Teacher Suspend

इस पोखर में ज्यादा पानी भरे होने के कारण बच्चा डूब गया। जब तक उसे निकाला गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चे को अस्पताल ले गए जहां चेक करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाह ने मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं और एक टीम गठित की है। इस मामले में स्कूल की शिक्षिका रीता सातनकर और शिक्षक सतीष पलेवार को निलंबित कर दिया है। स्कूल में दो नए शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। जिसमें आशा खान और प्रमिला जैन शामिल है।

लगातार लापरवाही आ रही सामने | Teacher Suspend

विवेकानंद वार्ड के सरकारी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आने के बाद जहां दो शिक्षक सस्पेंड हुए हैं वहीं कुछ दिन पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें घोड़ाडोंगरी विकासखंड के शांतिपुर गांव में स्टापडेम पार करते स्कूली बच्चे दिख रहे थे। जिससे साफ है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। बारिश के मौसम में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन को सतर्क रहना चाहिए। जिससे इस तरह की घटनाएं घटित ना हो।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News