Tata Tiago XE CNG Car: हमारे देश में कार का बाजार बहुत पहले से बढ़ा हुआ है। ऐसे में हर ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी अपग्रेड कर इलेक्ट्रिक और सीएनजी कार बनाने और लॉन्च करने में लगे हुए है। अगर आप भी टाटा की शानदार सीएनजी कार Tata Tiago XE CNG को खरीदने का प्लान कर रहे है तो टाटा कम्पनी ने शानदार emi ऑप्शन पेश किया है. जिसमे आप बहुत ही कम कीमत देकर इस सीएनजी कार को घर ला सकते है।
इस कार को कम्पनी ने इसी साल लॉन्च किया है और लोगो द्वारा इस कार को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है की यह टाटा की सीएनजी कार एक किलो सीएनजी पर 26.49 किलोमीटर का माइलेज देती है। ARAI द्वारा इस माइलेज को प्रमाणित किया गया है।
Tata Tiago XE CNG Car Engine Power, Price
इस सीएनजी कार में कम्पनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया गया है जो 72 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को कम्पनी ने सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,34,900 रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 7,16,638 रुपये हो जाती है
जानें शानदार Emi प्लान के बारे में
अगर आप भी इस शानदार Tata Tiago XE CNG को खरीदना चाहते है तो आप इसे आसान किस्तों में खरीद सकते है।Emi कैलकुलेटर के अनुसार बैंक इस कार के लिए 6,64,638 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा और बाकी बचे पैसों को आप डाउन पेमेंट कर सकते है।
इतना ही नहीं आपको सिर्फ 52 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी यदि बैंक लोन अप्रूव कर देती है और उसके बाद अगले 5 वर्षो तक आपको हर महीने 14,056 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Tata Tiago XE CNG Car: मात्र 52 हजार देकर घर लाएं यह शानदार कार
यह भी पढ़े – Luna अब आ रही इलेक्ट्रिक अवतार में, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत,