Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata Sierra Top Variant Price: टाटा सिएरा के टॉप मॉडल की कीमतें जारी, जानिए हर वेरिएंट का पूरा दाम

By
On:

Tata Sierra Top Variant Price: टाटा मोटर्स ने आखिरकार Tata Sierra के टॉप वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है। लंबे समय से जिन ग्राहकों को Accomplished और Accomplished Plus वेरिएंट्स के दाम का इंतजार था, उनके लिए यह बड़ी खबर है। पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आने वाली इस SUV की शुरुआती कीमत ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹21.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Accomplished और Accomplished Plus: टॉप वेरिएंट का जलवा

Accomplished और Accomplished Plus वेरिएंट्स को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो SUV में प्रीमियम फीचर्स, ज्यादा कंफर्ट और लग्जरी एक्सपीरियंस चाहते हैं।Accomplished Plus डीजल ऑटोमैटिक फिलहाल Tata Sierra का सबसे महंगा वेरिएंट है, जिसकी कीमत ₹21.29 लाख रखी गई है।

Accomplished वेरिएंट की कीमत (पेट्रोल और डीजल)

  • Accomplished पेट्रोल मैनुअल – ₹17.99 लाख
  • Accomplished डीजल मैनुअल – ₹18.99 लाख
  • Accomplished पेट्रोल ऑटोमैटिक (TGDi) – ₹19.99 लाख
  • Accomplished डीजल ऑटोमैटिक – ₹19.99 लाख

यह वेरिएंट उन लोगों के लिए बेहतर है जो टॉप से थोड़ा नीचे लेकिन फीचर-लोडेड SUV चाहते हैं।

Accomplished Plus वेरिएंट की कीमत

  • Accomplished Plus डीजल मैनुअल – ₹20.29 लाख
  • Accomplished Plus पेट्रोल ऑटोमैटिक – ₹20.99 लाख
  • Accomplished Plus डीजल ऑटोमैटिक – ₹21.29 लाख

यह वेरिएंट फुली लोडेड है और सीधे तौर पर प्रीमियम SUV सेगमेंट को टक्कर देता है।

एंट्री लेवल से मिड वेरिएंट्स की कीमत

Tata Sierra के निचले और मिड वेरिएंट्स की कीमत पहले ही सामने आ चुकी थी।

  • Smart+ – ₹11.49 लाख
  • Pure – ₹12.99 लाख
  • Pure+ / Adventure – ₹14.49 लाख
  • Adventure+ – ₹15.99 लाख

ये वेरिएंट्स खासतौर पर मिड-बजट SUV खरीदारों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं।

Read Also:Tooth Sensitivity: दांत में झनझनाहट का इलाज ठंडा-गरम लगते ही चौंक जाते हैं दांत? अपनाएं ये देसी घरेलू उपाय

इंजन ऑप्शन और वैरायटी

Tata Sierra में ग्राहकों को मिलते हैं:

  • 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
  • 1.5L टर्बो पेट्रोल DCT
  • डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्प

यानी परफॉर्मेंस, माइलेज और ट्रांसमिशन – तीनों में भरपूर ऑप्शन।

For Feedback - feedback@example.com

11 thoughts on “Tata Sierra Top Variant Price: टाटा सिएरा के टॉप मॉडल की कीमतें जारी, जानिए हर वेरिएंट का पूरा दाम”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News