TATA Sierra Electric – मार्केट में अपना दबदबा कायम करने वापस आ रही हैं ये 3 कार 

By
On:
Follow Us

TATA Sierra Electricकार का दौर आज का नहीं काफी पुराना है शुरुआत में जिन गाड़ियों मार्केट में राज किया वो समय के साथ बदलती चली गईं। एक समय पर कुछ गाड़ियों को बंद भी करना पड़ा। उस समय की गाड़ियों का क्रेज देख कर अब ऐसा लग रहा है वो गाड़ियां एक बार फिर मार्केट में अपना रौब ज़माने वापस आने वाली हैं।

अगर हम बात करें तो हिंदुस्तान एंबेसडर, टाटा सिएरा, हिंदुस्तान कॉन्टेसा, मारुति 800, मारुति ओमनी, मारुति जिप्सी शामिल हैं जो की अभी भारतीय बाजार में नहीं बेंची जा रहीं है। लेकिन अच्छी बात ये है की इनमे से 3 कार ऐसी हैं जो मार्केट में अपना रौब ज़माने वापस आ रही हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो 3 गाड़ी  

Also Read – MPPSC Sports Officer Bharti – प्रदेश में क्रीड़ा अधिकारी के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन  

Tata Sierra | TATA Sierra Electric

भारत की पहली वास्तविक एसयूवी थी. इसे साल 1991 में लॉन्च किया गया था. यह किसी भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित पहला ऑफ-रोड स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन था. साल 2003 में इसे बंद कर दिया गया. लेकिन अब टाटा मोटर्स इसे इलेक्ट्रिक अवतार मे वापस लाने जा रही है. कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो में पेश किया. सिएरा इलेक्ट्रिक(TATA Sierra Electric) में 40.5kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 437 km की रेंज ऑफर करेगा. 

Hindustan Ambassador

इसे भारतीय सड़कों का राजा भी कहा जाता था. यह एक फैमिली सेडान से लेकर वीआईपी लोगों की सवारी भी थी. राजनेताओं से लेकर प्रशासन के लोगों तक ने इसका इस्तेमाल किया है. यह Hindustan Landmaster पर आधारित थी और 1956 से 2014 तक बेची गई. लेकिन अब ऐसी अफवाह चल रही है कि यह जल्द ही भारत में वापसी कर सकती है. दावा किया जा रहा है कि इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लाया जाएगा. 

TATA Sierra Electric – मार्केट में अपना दबदबा कायम करने वापस आ रही हैं ये 3 कार

Also Read – Bhalu Aur Bagh Ka Video  – खूंखार भालू से भिड़ने की गलती कर बैठा बाघ, आगे जो हुआ वो हैरान करने वाला है  

Maruti Gypsy 

मारुति जिप्सी खुद तो वापसी नहीं कर रही. लेकिन इसे रिप्लेस करने के लिए मारुति ने अपनी Jimny को पेश कर दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि मारुति जिप्सी की तरह इसे भी सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा. यह मारुति की पहली 4X4 कार होगी. इसे भारत में बनाकर विदेशों तक बेचा जाएगा. इस एसयूवी को हर दिन करीब 10 हजार बुकिंग मिल रही है. 

Source – Internet 

Leave a Comment