Tata Nexon EV Max Dark Edition: देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का काफी दबदबा है। कंपनी की कार टाटा नेक्सन ईवी को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इसकी अपार सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसके डार्क Tata Nexon EV को पेश किया है। यह आपको दो ट्रीम्स क्रमशः XZ+ LUX और XZ+ LUX 7.2 kW AC के साथ बाजार में मिल जाएगी।
यह भी पढ़े – Yamaha New Electric Scooter: Ola की बोलती बंद करने आ रही यामाहा की ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर,
कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग रखी है। Tata Nexon EV Max XZ+ LUX वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 19.04 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके XZ+ LUX 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वेरिएंट की शुरूआती कीमत 19.54 लाख रुपये है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं। तो पहले इसके बारे में अच्छे से जान लीजिए।
Tata Nexon EV Max Dark Edition के अपडेटेड फीचर्स
कंपनी ने अपनी इस Tata Nexon EV के फीचर्स को काफी अपडेट किया है। इसमें आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस लाइनअप में यह पहली बार है। इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। रियर व्यू कैमरे का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स, ट्राई-एरो सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़े – Orxa Mantis Electric Bike का ये लुक लड़को को बना रहा अपना दीवाना, टॉप स्पीड संग देगी 200Km की रेंज,
Tata Nexon EV Max Dark Edition के फीचर्स की डिटेल्स
Tata Nexon EV Max Dark Edition को पूरी तरह से डार्क-थीम में डिज़ाइन किया गया है। इसमें ज्वेलड कंट्रोल नॉब, सिग्नेचर ट्राय-एरो पैटर्न के साथ ग्लॉसी पियानो ब्लैक डैशबोर्ड, डार्क-थीम सीट अपहोल्स्ट्री देखने को मिल जाता है। कंपनी इसमें ऑटो होल्ड के अलावा इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, वेन्टीलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, स्मार्ट कूल्ड ग्लोब बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई अन्य फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।