Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata की इस इलेक्ट्रिक कार ने चार्जिंग के मामले में तोडा रिकॉर्ड, फुल चार्ज होने में लेती है इतनी रेंज,

By
On:

Tata Nexon EV Max Charging Option: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। हालांकि कई ऐसे लोग भी है, जो अपनी अलग-अलग वजह से इलेक्ट्रिक वाहन नहीं खरीदना चाहते हैं। वैसे भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ती हुई देखी जा रही है। वैसे मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो टाटा मोटर्स की ईवी की लोकप्रियता ज्यादा दिख रही है। बाजार में इस समय टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं इसकी नेक्सन ईवी देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV बनी हुई है।

यह भी पढ़े – Old Tyre Add – doordarshan का पुराना टायर ऐड हुआ वायरल, हर्ष गोयनका ने किया शेयर  

टाटा मोटर्स की ईवी सेगमेंट में दो वर्जन नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने Tata Nexon EV Prime में छोटा 30.2kwh का बैटरी पैक लगाया है।

Tata Nexon EV Max Charging Option

Tata Nexon EV Max में बड़ा 40.5kWh बड़ा बैटरी पैक लगाया है। रेंज की बात करें तो Nexon EV Max कार करीब 450 किलोमीटर की रेंज देती है। हालांकि इसकी ARAI से प्रमाणित रेंज 453 किलोमीटर की है। वहीं इस कार में लगा मोटर 143PS और 250NM का पावर आउटपुट देता है।

कार के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 3.3kWh चार्जर ही दिया जाता है। इससे कुल 15 घंटे में कार फुल चार्ज होती है। वैसे Tata Nexon EV Max में 50kWh तक का डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है, जिससे इस कार को सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – Pipe Me King Cobra – पाइप से निकले नागराज ने फैलाया फन, देखने वालों के उड़े होश 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News