Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

टाटा मोटर्स की दक्षिण अफ्रीका के बाजार में दमदार वापसी

By
On:

नई दिल्ली । टाटा मोटर्स ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के बाजार में दमदार वापसी की है। हाल ही में कंपनी का पहला बड़ा शिपमेंट डर्बन पोर्ट पर पहुंचा, जिसमें कुल 485 गाड़ियां उतारी गईं। इस खेप में सबसे पहले टाटा हैरियर को उतारा गया, जिसने वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इस खेप में हैरियर के अलावा टाटा की तीन और पॉपुलर गाड़ियां टियागो, पंच और कर्व भी शामिल हैं। ये सभी गाड़ियां स्वान ऐस कार्गो शिप के जरिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचीं। मौके पर टाटा मोटर्स और ट्रांसनेट पोर्ट ऑफ डर्बन के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एक विशेष रिबन-कटिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई, जिसमें टाटा मोटर्स और उसकी स्थानीय डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर मोटस टीएमपीवी साउथ अफ्रीका के टॉप अधिकारियों ने हिस्सा लिया। समारोह ने साफ कर दिया कि टाटा केवल गाड़ियां बेचने नहीं, बल्कि यहां लंबे समय तक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने आई है। मोटस टीएमपीवी साउथ अफ्रीका के सीईओ थाटो मगासा ने इस मौके पर कहा कि यह केवल कारों की डिलीवरी नहीं है, बल्कि टाटा मोटर्स और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह साझेदारी न सिर्फ व्यापार बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को भी नई गति देगी।
 गौरतलब है कि साल 2019 के बाद टाटा मोटर्स ने पहली बार यहां गाड़ियां भेजी हैं। महामारी और लॉकडाउन की वजह से कंपनी को संचालन रोकना पड़ा था। अब जब दक्षिण अफ्रीका में किफायती और भरोसेमंद वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, टाटा ने बड़ा दांव खेला है। फिलहाल टाटा ने यहां हैरियर, टियागो, पंच और कर्व लॉन्च की हैं, लेकिन कंपनी की योजना यहीं खत्म नहीं होती। अगर बाजार से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिलता है तो जल्द ही सफारी, अल्ट्रोज़ और हैरियर ईवी भी यहां पेश की जा सकती हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News