Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है टाटा मोटर्स

By
On:

नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी  टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिनमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल दोनों वैरिएंट शामिल हैं।  इन अपकमिंग कारों की टेस्टिंग की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिससे इनके लॉन्च की तैयारी की पुष्टि होती है। सबसे पहले बात करें टाटा हैरियर ईवी की, तो यह कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसमें 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की संभावना है। इसके बाद कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी टाटा सिएरा को लॉन्च करेगी, जो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी। इस कार को पहली बार जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था।
टाटा अल्ट्रोज का अपडेटेड वर्जन भी जल्द बाजार में आने वाला है। इसे 22 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा और इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस एसयूवी में बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा, हालांकि इंजन पहले जैसा ही रहेगा। इन सभी कारों की लॉन्चिंग भारतीय ग्राहकों के लिए कई नए विकल्प लेकर आएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News